ढेरों नए फीचर्स के साथ iOS 16 लेकर आई ऐपल, देखें बेस्ट फीचर्स की लिस्ट

ऐपल ने बीते दिनों वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 इवेंट के पहले दिन iOS 16 लॉन्च किया। आईफोन यूजर्स के लिए आए लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन में ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स की लिस्ट पर्सनलाइजेशन से लेकर शेयरिंग और प्राइवेसी जैसी कैटेगरीज तक फैली हुई है। आइए जानते हैं कि नए iOS वर्जन में कौन से टॉप फीचर्स शामिल किए गए हैं और ये कैसे काम करेंगे।
iOS 16 के साथ सबसे बड़ा अपडेट आईफोन की लॉकस्क्रीन को मिला है। अब यूजर्स इसपर कई फोटोज का सेट वॉलपेपर गैलरी की तरह लगा सकते हैं। लॉकस्क्रीन पर अपनी पसंद के फॉन्ट्स और कलर स्कीम्स भी लागू करने का विकल्प दिया गया है। साथ ही पसंदीदा विजेट्स के साथ यूजर्स को उनके काम की जानकारी लॉकस्क्रीन पर ही मिल जाएगी। ऐपल डिवाइसेज की सबसे बड़ी कमी कस्टमाइजेशन फीचर्स ना होना थी, जिसे कंपनी ने दूर कर दिया है।
आईफोन यूजर्स लंबे वक्त से i-मेसेज में कुछ फीचर्स का इंतजार कर रहे थे, जो अब उन्हें मिले हैं। यूजर्स अब भेजे गए मेसेज को एडिट कर सकते हैं, जिसके बाद मेसेज के साथ 'एडिटेड' लेबल दिखेगा। इसी तरह भेजने के बाद 'अनडू सेंड' बटन पर टैप कर रिसीवर के डिवाइस से भी मेसेज डिलीट किया जा सकेगा। साथ ही किसी थ्रेड को अनरेड मार्क करने का फीचर भी नए अपडेट में शामिल किया गया है।
ऐपल ने महसूस किया है कि एक परिवार के अलग-अलग सदस्यों के पास यादगार फोटोज होती हैं, लेकिन सभी फोटोज को एकसाथ देखने का आसान तरीका नहीं उपलब्ध है। यही वजह है कि फोटो शेयरिंग के लिए ऐपल i-क्लाउड फोटो लाइब्रेरी लाई है, जिसमें पांच सदस्य तक फोटोज शामिल कर सकते हैं। एकसाथ फिल्में देखने या ऐप्स ऐक्सेस करने का विकल्प देने वाले शेयरप्ले का इस्तेमाल अब सीधे मेसेजेस या फेसटाइम से किया जा सकता है।
किसी वजह से अगर यूजर अपनी जानकारी का ऐक्सेस उन कॉन्टैक्ट्स से छुपाना चाहें, जो पहले भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स में शामिल थे तो ऐसा किया जा सकता है। सेफ्टी चेक के साथ लोकेशन ऐक्सेस बंद करने, प्राइवेसी सेटिंग्स रीसेट करने और सभी डिवाइसेज से i-क्लाउड अकाउंट लॉग-आउट करने की क्षमता यूजर्स के पास होगी। ऐपल का मानना है कि कई बार भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स इस डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए यूजर्स को उनके डाटा पर पूरा नियंत्रण मिलना चाहिए।
लॉकस्क्रीन पर दिखने वाले नोटिफिकेशंस अब स्क्रीन के निचले हिस्से में इकट्ठा कर दिए जाएंगे और टैप करने पर फुल-स्क्रीन पर दिखेंगे। वहीं, ऐपल ने ऐक्टिविटी आधारित नोटिफिकेशंस को एक अलग सेक्शन में शामिल करने का फैसला किया है। इस तरह बार-बार परेशान करने वाले बेवजह के नोटिफिकेशंस बाकी जरूरी नोटिफिकेशंस के बीच नहीं दिखेंगे। यूजर्स को पर्सनल और प्रोफेशनल प्रोफाइल्स फोकस के साथ सेट और स्विच करने का विकल्प दिया जाएगा।
आईफोन यूजर्स अब तक किसी फोटो में लिखे टेक्स्ट को कॉपी या पेस्ट कर सकते थे, वहीं अब यह क्षमता वीडियो में दिख रहे टेक्स्ट के लिए भी दी गई है। डिक्टेशन फीचर के साथ बोलकर टाइपिंग करने का आसान विकल्प मिल गया है। वहीं, विजुअल लुकअप फीचर के साथ यूजर्स फोटो पर टैप कर उसके सब्जेक्ट को बैकग्राउंड से अलग कर सकते हैं iOS 16 में फोटो एडिट्स कॉपी और पेस्ट करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
साल 2018 के बाद लॉन्च आईफोन्स में यूजर्स को ई-सिम इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है। ई-सिम को टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की ओर से दिए गए QR कोड को स्कैन कर ऐक्टिवेट किया जा सकता है, लेकिन iOS 16 में एक नया विकल्प दिया जा रहा है। ब्लूटूथ ट्रांसफर फीचर की मदद से यूजर्स एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ई-सिम ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स उनके कनेक्टेड वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड आईफोन में देख पाएंगे।