स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC के साथ लॉन्च होगा वनप्लस का नया स्मार्टफोन
वनप्लस कंपनी अपनी नई सीरीज वनप्लस 10 के विस्तार की तैयारी कर रही है। वनप्लस 10 प्रो के बाद कंपनी जल्द ही इस सीरीज में वनप्लस 10 5G या वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन को शामिल करने वाली है। अफवाह है कि कंपनी इसे 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेटेस्ट लीक में वनप्लस 10 फोन के लॉन्च से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं।
टिप्स्टर योगेश बरार ने दी जानकारी
पहला लीक टिप्स्टर योगेश बरार की तरफ से आया है, जिसमें दावा किया है कि वनप्लस 10 के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा यह भी दावा है कि फोन का कोडनेम प्रोजेक्ट ओवाल्टाइन है और इसमें स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 SoC होगा। बता दें, वनप्लस 10 प्रो में भी स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। अफवाह थी कि वनप्लस 10 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC के साथ आएगा।
टिप्स्टर मैक्स जंबोर के मुताबिक, यह फोन वनप्लस 10T के रूप में होगा लॉन्च
टिप्स्टर योगेश बरार के दावे के कुछ घंटे बाद टिप्स्टर मैक्स जंबोर ने फोन को लेकर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि ओवाल्टाइन वनप्लस 10 नहीं, बल्कि वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा टिप्स्टर मैक्स जंबोर ने स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर को भी खारिज कर दिया है, जिसका दावा टिप्स्टर योगेश बरार ने किया है। टिप्स्टर मैक्स जंबोर के मुताबिक, वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन को साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन
वनप्लस कंपनी ने पुष्टि की है कि स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने टिप्स्टर मैक्स जंबोर के दावे को सही ठहरा दिया है। अगर जंबोर की बात सही है तो यह वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह कौन सा स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
जानें क्या है भारत में वनप्लस 10 प्रो की कीमत
भारत में वनप्लस 10 प्रो के बेस 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है। वहीं यह फोन 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत 71,999 रुपये है। ग्लोबल लेवल पर वनप्लस 10 प्रो के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 899 यूरो (लगभग 75,500 रुपये) से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को एमराल्ड फॉरेस्ट और वॉल्केनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
साल 2018 मे आया वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट की 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची थीं।