कार हादसे की स्थिति में आपको बचाएगा ऐपल आईफोन, मिलेगा 'कार क्रैश डिटेक्शन' फीचर
क्या है खबर?
एडवांस्ड फीचर्स देने के अलावा ऐपल आईफोन कार हादसे जैसी स्थितियों में आपकी जान भी बचा सकता है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर के साथ ऐपल आईफोन कार हादसे जैसी स्थिति का पता लगा सकेगा और अपने-आप आपातकालीन नंबर डायल कर देगा।
कंपनी ने नए फीचर को 'क्रैश डिटेक्शन' नाम दिया है और इसे आईफोन के अलावा ऐपल वॉच का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
पिक्सल यूजर्स को एंड्रॉयड फोन्स में पहले ही ऐसा फीचर मिलता है।
रिपोर्ट
डिवाइस सेंसर्स की मदद लेगा नया फीचर
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी iOS 16 और वॉचOS 9 में नया फीचर शामिल कर सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कार क्रैश डिटेक्शन टेक्नोलॉजी ऐपल डिवाइसेज में मिलने वाले ढेरों सेंसर्स की मदद डाटा जुटाने के लिए लेगी।
डिवाइसेज के सेंसर सिस्टम में एक एक्सेलेरोमीटर भी शामिल होता है, जो कार हादसे जैसी स्थिति में अचानक गुरुत्वाकर्षण या 'G-फोर्स' में आए बदलाव का पता लगा सकता है।
नए फीचर के साथ हजारों जानें बचाई जा सकेंगी।
टेस्टिंग
लंबे वक्त से चल रही नए फीचर की टेस्टिंग
WSJ के मुताबिक, ऐपल ने साल 2021 में क्रैश डिटेक्शन फीचर टेस्ट किया और इसके लिए आईफोन और ऐपल वॉच यूजर्स से मिले डाटा की मदद ली।
रिसर्च में सामने आया है कि आईफोन और ऐपल वॉच की मदद से एक करोड़ से ज्यादा हादसों का पता चला।
इनमें से 50,000 से ज्यादा में आपातकालीन नंबर पर कॉल करने की जरूरत पड़ी।
बता दें, ऐप स्टोर पर मौजूद कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स पहले ही कार क्रैश डिटेक्शन जैसा फीचर देती हैं।
खतरा
स्मार्टफोन्स की वजह होने वाले हादसों का खतरा कम
ANI की रिपोर्ट में ऐपल के हवाले से बताया गया है कि स्मार्टफोन्स के असुरक्षित इस्तेमाल के चलते होने वाले हादसे अब कम हुए हैं।
दरअसल, नई कारों में कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे इंटीग्रेशन सिस्टम्स मिलते हैं, जिनके चलते फोन देखने की जरूरत नहीं पड़ती।
सामने आया है कि अब लॉन्च होने वाली करीब 80 प्रतिशत कारें ऐसे सिस्टम्स के साथ आती हैं।
क्रैश डिटेक्शन फीचर के साथ ऐपल डिवाइस यूजर्स को ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।
पिक्सल
पिक्सल फोन में ऐसे काम करता है फीचर
पिक्सल फोन में भी कार क्रैश डिटेक्शन फीचर सेंसर्स का इस्तेमाल करता है और किसी सेफ्टी बेल्ट की तरह तेज झटका लगने और हादसा होने पर ट्रिगर हो जाता है।
पिक्सल फोन वाइब्रेट करता है और फुल वॉल्यूम में अलार्म बजाता है।
यूजर की ओर से अलार्म बंद नहीं किया जाता या कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती तो फोन इमरजेंसी नंबर पर अलर्ट भेज देता है।
फोन यूजर के डिवाइस की लोकेशन भी एजेंसियों तक अपने आप भेज देता है।
तरीका
अपने फोन में ऐसे इनेबल करें फीचर
अगर आपके पास गूगल पिक्सल सीरीज का फोन है तो जरूरी है कि कार क्रैश डिटेक्शन फीचर को इनेबल कर लीजिए।
इसके लिए आपको सेटिंग्स मेन्यू में 'सेफ्टी' विकल्प चुनना होगा।
यहां दिखने वाले कार क्रैश डिटेक्शन फीचर के सामने का टॉगल ऑन कर इसे इनेबल किया जा सकता है।
यह छोटा सा फीचर हादसे की स्थिति में जरूरी एजेंसियों को अलर्ट भेज देगा, जिससे यूजर को समय रहते बचाया जा सके।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में ऐपल ने iOS 15.4 अपडेट रोलआउट किया, जिसके बाद कुछ आईफोन यूजर्स को मास्क पहनकर फोन अनलॉक करने के अलावा ऐपल पे ऑथेंटिकेशन और सफारी में ऑटो-फिल पासवर्ड्स का सपोर्ट भी फेस ID के साथ मिल रहा है।