
WWDC 2023 की हुई शुरुआत, इस बार ये हैं उम्मीदें
क्या है खबर?
ऐपल का वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC) 2023 आज शुरू हो गया है। ऐपल CEO टिम कुक के की-नोट से शुरू हुए इस कांफ्रेंस में कुछ देर बाद 'स्टेट ऑफ द यूनियन' का आयोजन होगा। इसमें नए सॉफ्टवेयर के फीचर्स की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद ऐपल डिजाइन अवॉर्ड आयोजित होगा।
इस बार के WWDC से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और iOS, नई मैक बुक से लेकर मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का इंतजार है।
ऐपल
यहां देखा जा सकता है कांफ्रेंस
WWDC में चुनिंदा लोग इन-पर्सन शामिल होंगे। इनमें कुछ डेवलपर्स के साथ स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के विजेता इन-पर्सन शामिल हो पाएंगे। इसके अलावा बाकी लोग ऐपल के इस इवेंट को यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम के जरिए देख पाएंगे।
यूट्यूब के अलावा ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इवेंट देखा जा सकता है।
यूजर्स इस कार्यक्रम को सफारी या क्रोम ब्राउजर के अलावा विंडोज लैपटॉप पर भी माइक्रोसॉफ्ट एज के जरिए ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
उम्मीद
WWDC से हैं ये उम्मीदें
ऐपल एक मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रही है। इसको कार्यक्रम में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि WWDC के दौरान ऐपल 15-इंच मैकबुक एयर भी पेश करेगी।
आईपैडOS 17 को लेकर उम्मीद है कि WWDC के दौरान आईपैड में आने वाले नए सॉफ्टवेयर की घोषणा की जाएगी।
ऐपल वॉच में आने वाला अगला प्रमुख सॉफ्टवेयर वॉचOS 10 हो सकता है, वहीं ऐपल टीवी के लिए भी नए फीचर की घोषणा की जाएगी।
नाम
1990 में इसे मिला WWDC नाम
ऐपल ने 1983 से अलग-अलग नाम से कांफ्रेंस का आयोजन किया और वर्ष 1990 में इसे WWDC नाम दिया।
ऐपल पहले WWDC में सिर्फ सॉफ्टवेयर से जुड़ी घोषणाएं करती थी। कुछ समय बाद कंपनी ने WWDC में हार्डवेयर भी लॉन्च करना शुरू कर दिया।
यह कार्यक्रम खासतौर से ऐपल डेवलपर्स के लिए है, जो आईफोन, आईपैड, मैक आदि के लिए ऐप और सॉफ्टवेयर टूल बनाते हैं। इसमें डेवलपर्स को iOS, आईपैडOS, मैकOS आदि के नए फीचर्स की जानकारी मिलती है।
चैलेंज
स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के विजेता भी होते हैं कार्यक्रम में शामिल
इस कार्यक्रम में ऐपल के एक अन्य प्रोग्राम 'स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज' के विजेता भी शामिल होते हैं।
स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज का आयोजन और उसके विजेता WWDC से पहले घोषित कर दिए जाते हैं। इसके जरिए ऐपल कोडिंग में रुचि रखने वाले टैलेंटेड स्टूडेंट्स की पहचान करती है और चैलेंज जीतने वाले स्टूडेंट्स को WWDC में शामिल होने का अवसर देती है।
ये स्टूडेंट ऐपल लैब में शामिल होते हैं और ऐपल इंजीनियरों से आमने-सामने मिलते हैं।