ऐपल का स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज जीतने वाली अस्मी जैन कौन हैं?
क्या है खबर?
ऐपल ने अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) 2023 से पहले स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के विजेताओं की घोषणा की है। ऐपल का ये चैलेंज WWDC के हर एडिशन से पहले होता है।
स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज 2023 के कुल 375 विजेताओं में कुछ पहली बार के चैंपियन भी हैं। इनमें एक भारतीय अस्मी जैन भी हैं। अस्मी मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं।
जान लेते हैं अस्मी और उनके काम के बारे में और जानकारी।
इंदौर
आंखों के मूवमेंट को ट्रैक करने वाला गेम बनाया
इंदौर के मेडी-कैप्स विश्वविद्यालय की छात्रा अस्मी ने यूजर्स की आंखों के मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए एक ऐप प्लेग्राउंड तैयार किया है। इसमें यूजर्स की आंखें स्क्रीन के चारों ओर घूमने वाली गेंद का पीछा करते हुए उसी तरह मूवमेंट करती हैं।
अस्मी के दोस्त के चाचा की दिमागी सर्जरी के बाद उनके आंख के मिसलिग्नमेंट ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें फेशियल लकवा हो गया। इससे प्रेरित होकर अस्मी ने ऐप प्लेग्राउंड बनाया।
उद्देश्य
इन पीड़ितों की मदद कर सकता है गेम
ऐप प्लेग्राउंड का उद्देश्य आंख की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करना है।
20-वर्षीय अस्मी को उम्मीद है कि आंख के विभिन्न प्रकार की पीड़ितों द्वारा गेम का उपयोग किया जा सकता है। उनका अगला लक्ष्य फीडबैक प्राप्त करना और यह सुनिश्चित करना है कि यह प्रभावी और यूजर्स के अनुकूल हो और फिर इसे ऐप स्टोर पर जारी करना है।
अस्मी इसका विस्तार करना चाहती हैं, जिससे यह चेहरे की सभी मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करे।
उम्मीद
अस्मी को गेम से है ये उम्मीद
अस्मी ने कहा, "मुझे आशा है कि यह एक दिन चिकित्सा उपकरण के रूप में काम कर सकता है और मेरे दोस्त के चाचा जैसे लोगों के लिए उपयोगी होगा।"
कोडिंग का उपयोग करके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में समस्याओं को हल करने की इच्छा अस्मी की कई वर्षों से है। ये स्वेच्छा से अपने आसपास के लोगों की मदद भी करती हैं।
अस्मी और कुछ अन्य छात्रों ने कोडिंग समस्याओं में आपसी मदद के लिए एक प्लेटफॉर्म भी बनाया है।
चैलेंज
क्या है ऐपल का स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज?
ऐपल के इस चैलेंज के तहत दुनियाभर के स्टूडेंट्स स्विफ्ट कोडिंग लैंग्वेज का उपयोग कर एक ओरिजनल ऐप प्लेग्राउंड बनाते हैं।
इस वर्ष ऐपल ने पुरस्कार विजेताओं की संख्या 350 से बढ़ाकर 375 कर दी है। इससे और छात्रों को इसमें शामिल किया जा सकेगा और उनके टैलेंट की पहचाना हो पाएगी।
इस चैलेंज के विजेता 5 जून को शुरू हो रहे WWDC-2023 में उन लोगों में शामिल होंगे जो ऐपल की-नोट, इवेंट्स, लैब्स को देखने के लिए उपस्थित होंगे।