ऐपल WWDC 2023: MR हेडसेट से लेकर iOS 17 तक, ये हैं उम्मीदें
क्या है खबर?
ऐपल ने बुधवार को घोषणा की कि वह 5 जून से 9 जून तक अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) को ऑनलाइन आयोजित करेगी। हालांकि, पिछले साल की तरह इस बार भी इसमें एक ऑफलाइन कंपोनेंट होगा, जिसमें चुनिंदा लोगों के साथ ही कंपनी को इन-पर्सन अनुभव भी होगा।
ये ऑफलाइन हिस्सा कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनों में ऐपल पार्क में कुछ चुनिंदा लोगों के साथ आयोजित किया जाएगा।
देखते हैं कि ऐपल के WWDC से क्या उम्मीदें हैं।
ऐपल
सबसे रोमांचक होगा इस बार का WWDC- सुसान प्रेस्कॉट
ऐपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के उपाध्यक्ष सुसान प्रेस्कॉट कहते हैं, "इस साल का WWDC हमारा अभी तक का सबसे बड़ा और सबसे रोमांचक होने जा रहा है।"
हालांकि, ऐपल ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह कंपनी के सबसे बड़े डेवलपर-केंद्रित कार्यक्रम में क्या लॉन्च करने की योजना बना रही है।
उम्मीद की जा रही है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी ऐपल अपने iOS, macOS, आईपैड OS, वॉट OS के नए वर्जन की घोषणा करेगी।
हेडसेट
ये प्रोडक्ट WWDC में किए जा सकते हैं लॉन्च
बीते वर्षों में ऐपल ने अपने WWDC इवेंट में नए हार्डवेयर भी लॉन्च किए हैं। इस बार के इवेंट में भी मैक हार्डवेयर की घोषणा की बात कही जा रही है।
ऐपल बीते 1-2 साल से प्रो-ग्रेड मैक प्रो डेस्कटॉप पर काम कर रही है। यह कंप्यूटर कोडर और डेवलपर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में 15-इंच के मैकबुक एयर की भी घोषणा की जा सकती है। iOS 17 भी पेश किया जा सकता है।
वजह
ऐपल पेश कर सकती है मिक्स्ड-रियलिटी हेडसेट
ब्लूमबर्ग के अनुसार, WWDC में ऐपल अपने बहुप्रतीक्षित मिक्स्ड-रियलिटी (MR) हेडसेट के बारे में भी जानकारी दे सकती है। इस हेडसेट पर ऐपल बीते 7 सालों से काम कर रही है।
दरअसल, ऐपल नई प्रोडक्ट कैटेगरी को लॉन्च करने में आमतौर पर थोड़ा ज्यादा समय लगाती है। हालांकि, एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) का बाजार भी बहुत सीमित है और दूसरी तरफ यूजर्स के पास इतना महंगा हेडसेट खरीदने का कोई बड़ा कारण भी होना चाहिए।
बाजार
स्मार्टफोन बाजार सिकुड़ने से ऐपल पर नए प्रोडक्ट लॉन्च करने का दबाव
स्मार्टफोन बाजार के लगातार सिकुड़ने से उद्योग पर नजर रखने वालों का ऐपल पर कुछ नया प्रोडक्ट लॉन्च करने का दबाव बना हुआ है।
ऐपल यदि MR हेडसेट पेश भी करता भी है तो सवाल ये है कि इसकी कीमत क्या होगी और यह बाजार में मौजूद अन्य हेडसेट से क्या अलग करेगा।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये हो सकती है, वहीं मेटा का क्वेस्ट प्रो इससे आधी कीमत में उपलब्ध है।
खासियत
'स्टैंडअलोन' फीचर हो सकता है ऐपल हेडसेट की खासियत
एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल का MR/XR हेडसेट एक स्टैंडअलोन डिवाइस हो सकता है। इसका मतलब है कि ऐपल के हेडसेट को इस्तेमाल करने के लिए किसी अन्य डिवाइस की जरूरत नहीं होगी।
इसमें ऐपल के मैकबुक लैपटॉप की तुलना में खास ऐपल सिलिकॉन चिपसेट का उपयोग किया जाएगा।
इस हेडसेट को ऐपल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मीटिंग्स के लिए इस्तेमाल होने वाले डिवाइस के तौर पर मार्केटिंग या पेश कर सकती है।
फीचर्स
WWDC के अन्य प्रोग्राम
WWDC में ऐपल डेवलपर्स के लिए स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज के साथ-साथ नए फीचर्स और सॉफ्टवेयर के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन क्लास और लैब की सुविधा भी देगी। इसके लिए 19 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है।
चुनिंदा डेवलपर्स और छात्रों के लिए एक पूरे दिन का इन-पर्सन कार्यक्रम 5 जून को ऐपल पार्क परिसर में होगा। यहां ऐपल कर्मचारियों के साथ बैठकें और ऐपल डिजाइन अवार्ड्स का आयोजन होगा।