WWDC 2023 इवेंट से पहले ऐपल AR/VR हेडसेट के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानिए कीमत
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में अपना AR/VR हेडसेट पेश कर सकती है। ऐपल विश्लेषक एरिक वुडिंग ने खुलासा किया है कि ऐपल के AR/VR हेडसेट का उत्पादन बड़े पैमाने पर अक्टूबर में शुरू होने वाला है, जबकि इसे इसी साल दिसंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। लीक से यह भी पता चलता है कि कंपनी की सप्लाई चेन 2023 में सीमित मात्रा में (3 लाख से 5 लाख) हेडसेट बनाने के लिए तैयार है।
ऐपल के AR/VR हेडसेट के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
डिस्प्ले इंडस्ट्री के जानकार रॉस यंग के अनुसार, ऐपल के AR/VR हेडसेट में 5,000 नाइट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.41 इंच की 2 माइक्रो OLED पैनल दी जा सकती। इसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई कैमरे और सेंसर्स दिए जा सकते हैं। बॉक्स के बाहर यह डिवाइस xrOS पर चल सकता है। कीमत की बात करें, तो AR/VR हेडसेट की शुरुआती कीमत लगभग 3,000 डॉलर (लगभग 2.47 लाख रुपये) होगी।