Page Loader
ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए नए हेल्थ ऐप पर कर रही है काम
ऐपल इस ऐप को WWDC इवेंट में लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल आईफोन यूजर्स के लिए नए हेल्थ ऐप पर कर रही है काम

Apr 24, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल कथित तौर पर अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक नया हेल्थ ऐप डिजाइन कर रही है, जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ट्रैक करने में मदद करेगी। ऐप में एक जर्नलिंग और एक पर्सनलाइजेशन फीचर शामिल होगा। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स ऐप में वर्कआउट, दैनिक गतिविधियां और विचार जैसे अन्य टॉपिक के बारे में लिखने का सुझाव मिलेगा। ऐपल इस साल वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में ऐप को लॉन्च कर सकती है।

सुरक्षा

ऐपल प्राइवेसी पर कर रही फोकस 

ऐपल इस ऐप को और सिक्योर बनाने के लिए प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी पर फोकस कर रही है। ऐप में समय-समय पर यूजर्स को उनके डिवाइस पर डाटा का एनालिसिस करने सुझाव मिलेगा, इस तरह यूजर्स का डाटा सुरक्षित रहेगा और प्राइवेसी भी बनी रहेगी। ऐप में एक 'ऑल डे पीपल डिस्कवरी' फीचर भी मिलेगा, जो यह पता लगाएगा कि यूजर कब शारीरिक रूप से अन्य लोगों के करीब है।