एसर एस्पायर वेरो लैपटॉप 2 प्रोसेसर वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स
ताइवान की लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर ने भारत में अपने एस्पायर वेरो लैपटॉप को लॉन्च किया है। नया एसर लैपटॉप इंटेल कोर i5 और इंटेल कोर i3 प्रोसेसर वेरिएंट में आता है। एसर एस्पायर वेरो लैपटॉप 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप इसे एसर ई-स्टोर, एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और अमेजन के माध्यम से खरीद सकते हैं। लैपटॉप में 3-पिन 65W AC एडॉप्टर के साथ 50Wh की लिथियम-आयन बैटरी है।
एसर एस्पायर वेरो के फीचर्स
एसर एस्पायर वेरो इंटेल कोर i5 लैपटॉप इंटेल आइरिस एक्स ग्राफिक्स के साथ आता है। इसमें 16GB रैम और 512GB PCIe जेन 4 स्टोरेज है और यह 64-बिट विंडोज 11 पर चलता है। नए लैपटॉप में 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 14 इंच की IPS FHD डिस्प्ले है। इसमें ब्लूटूथ 5.1, 1 USB टाइप-सी पोर्ट, 2 USB 3.2 पोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप में 1280x720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला T-टाइप HD कैमरा भी है।