Page Loader
नया मैकबुक एयर अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
आगामी मैकबुक M2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नया मैकबुक एयर अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

May 03, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

ऐपल इस साल 5 जून को आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में (WWDC) में एक नया 15-इंच मैकबुक एयर लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। इस इवेंट में कंपनी आईफोन, आईपैड और ऐपल वॉच के लिए नया OS और अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट को भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी लैपटॉप के बड़े डिजाइन के कारण ऐपल इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक बड़ी बैटरी जोड़ने पर विचार कर सकती है।

फीचर्स

15-इंच मैकबुक एयर के फीचर्स

आगामी मैकबुक एयर के फीचर्स के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं उपलब्ध है। हालांकि, आगामी मैकबुक एयर 15 में मेटल चेसिस और नॉन-टच LED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 2560x1664 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500nits ब्राइटनेस सपोर्ट होगा। यह ऐपल के सिलिकॉन M2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है और कंपनी इसमें एक नया 1080p फेसटाइम कैमरा और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दे सकती है। इसका हाई-एंड मॉडल ऐपल के सिलिकॉन M2 प्रो चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।