आशीष चौधरी होंगे ऐपल के नए इंडिया हेड, जनवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी
दिग्गज टेक्नोलजी कंपनी ऐपल ने आशीष चौधरी को भारत में कंपनी प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है। आशीष ऐपल में अपना कार्यभार अगले साल जनवरी से संभालेंगे। इससे पहले आशीष नोकिया में कस्टमर ऑपरेशंस ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। आशीष लंबे समय से नोकिया से जुड़े रहे हैं। कुछ दिन पहले ऐपल के सीईओ टिम कुक ने बताया कि कंपनी भारत में लंबे समय के लिए ध्यान दे रही है।
कौन हैं आशीष चौधरी
1965 में जन्में आशीष चौधरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने एटलांटा की इमोरी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स डिग्री और यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री की। दिसंबर 2003 से नोकिया से जुड़े आशीष फिलहाल कंपनी के चीफ कस्टमर्स ऑपरेशंस ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। इस पद पर वह जनवरी 2016 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब जनवरी से वह ऐपल के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगे।
भारत में बिक्री बढ़ाने की योजना
पिछले साल संजय कौल ने ऐपल इंडिया हेड के पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद कंपनी ने मिशेल कुलंब को यह जिम्मेदारी सौंपी। फिलहाल कंपनी भारत में नई रेंज के आईफोन्स, आईपैड्स और मैकबुक की बिक्री पर ध्यान दे रही है। कंपनी को उम्मीद है कि आशीष, पिछले कुछ समय से कमजोर चल रही सेल को उबारने में मदद करेंगे। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कमजोर सेल को लंबी सड़क पर एक स्पीड ब्रेकर की तरह बताया था।
चीन और अमेरिका के बाद सबसे तेज बढ़ता बाजार है भारत
ऐपल इंडिया भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। ऐपल के लिए भारत अभी चीन और अमेरिका के बाद सबसे तेज गति से बढ़ता बाजार है। आशीष जनवरी से मिशेल कुलंब की जगह लेंगे, जो इस पद पर नियुक्त होने से पहले ऐपल के दक्षिण एशिया के सेल्स प्रमुख थे। ऐपल ने लगभग 10 साल पहले भारत में आईफोन बेचने शुरू किये थे। फिलहाल कंपनी भारत में अपने आईफोन का निर्माण भी कर रही है।