ऐपल आईफोन 14 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस लीक हुए, पहले से बड़ा होगा कैमरा बंप
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस साल की दूसरी छमाही में आईफोन 14 सीरीज लेकर आएगी, जिससे जुड़े लीक्स अभी से सामने आ रहे हैं। आईफोन 14 में कंपनी पिछले मॉडल्स के मुकाबले बड़ा कैमरा अपग्रेड दे सकती है। लीक्स और अफवाहों में कहा गया है कि आईफोन 14 के रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। इस बड़े सेंसर के साथ कैमरा बंप के पहले से बड़ा होने की उम्मीद जताई गई है।
आईफोन 13 प्रो से बड़ा कैमरा बंप
ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने ट्विटर पर लिखा है कि आईफोन 14 प्रो में पिछले साल लॉन्च आईफोन 13 प्रो के मुकाबले बड़ा कैमरा बंप मिल सकता है। कुओ ने बताया है कि यह बदलाव कैमरा हार्डवेयर से जुड़े अपग्रेड्स के चलते हो सकता है और 48 मेगापिक्सल का सेंसर ज्यादा जगह लेता है। उनका कहना है कि 48 मेगापिक्सल सेंसर की डायगोनल लेंथ 25 से 35 प्रतिशत और 7P लेंस की हाइट पांच से 10 प्रतिशत बढ़ सकती है।
पिछले लीक्स में किया गया था उल्टा दावा
कुओ ने कैमरा डिजाइन से जुड़े जिन बदलावों की जानकारी दी है, पिछले लीक्स में उनसे बिल्कुल उल्टा दावा किया गया था। पिछले साल सितंबर में आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में किसी तरह का कैमरा बंप नहीं मिलेगी और नॉच की जगह पंच-होल डिजाइन दिया जाएगा। दावा किया गया था कि इसमें आईफोन 4 जैसे राउंडेड वॉल्यूम बटन टाइटेनियम चेसिस के साथ मिलेंगे।
डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी ऐपल
कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐपल आईफोन 14 के डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं करेगी। ऐसे में संभव है कि कंपनी ने पिछले साल सामने आए डिजाइन से जुड़े बदलावों को डिवाइस का हिस्सा बनाने पर मन बदल लिया हो, या फिर उसपर कभी विचार ही ना किया हो। हार्डवेयर अपग्रेड्स के मामले में ऐपल कैमरा और डिस्प्ले से जुड़े सुधार इस साल कर सकती है। कुओ की ओर से किए गए दावे पहले भी सही साबित हुए हैं।
केवल प्रो मॉडल्स में मिलेगी A16 चिप
सामने आया है कि आईफोन 14 सीरीज के सभी मॉडल्स में लेटेस्ट A16 बायोनिक चिप नहीं मिलेगा। लीक्स की मानें तो ऐपल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ही नया A16 चिप इस्तेमाल करेगी।
नॉच की जगह नया पंच-होल डिजाइन
आईफोन 14 का कैमरा बंप लगभग पिछले मॉडल जैसा होने के चलते ज्यादा यूजर्स का इसपर ध्यान नहीं जाएगा। हालांकि, आईफोन 14 में सबसे बड़ा बदलाव पंच-होल के तौर पर देखने को मिल सकता है, जो नए मॉडल्स में नॉच की जगह लेगा। पंच-होल से जुड़ी रिपोर्ट्स भी साफ नहीं हैं और सभी मॉडल्स में पंच-होल मिलना भी तय नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स में गोल और कुछ में पिल-शेप का पंच-होल मिलने की बात कही गई है।
आईफोन 14 में मिलेंगे ऐसे स्पेसिफिकेशंस
कुओ का मानना है कि सभी नए आईफोन मॉडल्स इस साल 6GB रैम के साथ आ सकते हैं। हालांकि, हाई-एंड प्रो मॉडल्स में अपग्रेडेड LPDDR5 मेमोरी दी जाएगी, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में आईफोन 13 सीरीज में मिलने वाली LPDDR4X मेमोरी मिलेगी। कंपनी आईफोन 14 मैक्स को 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ उतार सकती है, जो प्रो साइज डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला नॉन-प्रो मॉडल होगा। साथ ही ऐपल 5.4 इंच डिस्प्ले वाले मिनी मॉडल को बंद कर रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।