बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में पुश करनी है रैंक? ये टॉप-5 गन्स करेंगी मदद

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स में शामिल है। गेम में ढेरों मोड्स और मैप्स मिलते हैं, जिनमें प्लेयर्स एकदूसरे को टक्कर देते हैं। बेहतर गेमिंग के साथ इसमें रैंक पुश करने का विकल्प मिलता है, लेकिन इसके लिए अनुभव की जरूरत होती है। अगर आप गेम में अपनी परफॉर्मेंस बेहतर करना चाहते हैं, तो सही गन्स इस्तेमाल करना और उनकी समझ होना भी जरूरी है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में M416 सबसे भरोसेमंद असॉल्ट राइफल्स (AR) में से एक है। 660 के फायर रेट के साथ यह गन केवल ग्रोजा, FAMAS और G36 से पीछे है। इसमें दूसरा सबसे कम रीकॉइल रेट (AUG A3 के बाद) मिलता है। तेजी से लोड होने के चलते यह गन किसी भी प्लेयर को बढ़त देती है। मिडरेंज से लेकर क्लोज रेंज वाले कॉम्बैट में यह गम शानदार है और इसमें लगभग सभी AR अटैचमेंट्स लगाए जा सकते हैं।
ग्रोजा एक ड्रॉप-एक्सक्लूसिव गन है, लेकिन एक बार मिलने के बाद आपका गेम अच्छा होना तय है। 7.62mm एमो इस्तेमाल करने वाली यह गन 49HP का बेस डैमेज देती है, जो बात ग्रेनेड और स्नाइपर राइफल के बाद इसे सबसे ज्यादा खतरनाक हथियार बनाती है। ग्रोजा का फायर रेट 750 का है, जो गेम में मिलने वाले हथियारों में सबसे ज्यादा है। मिड से क्लोज रेंज वाली बैटल्स में इस गन का कोई तोड़ नहीं है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में आपको हर गेम के बाद कुछ पॉइंट्स मिलते हैं और तय पॉइंट्स होने के बाद आपको नए लेवल पर भेजा जाता है। लेवल-अप होने पर पर कुछ इन-गेम रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं।
बैटल रॉयल गेम के लिए टॉप-3 गन्स की लिस्ट में जगह बनाने वाली DP-28 बेशक सभी प्लेयर्स की पसंद ना हो, लेकिन इसका रीकॉइल सबसे कम है। यानी कि इसे जल्दी लोड किया जा सकता है। 51HP का बेस डैमेज देने वाली इस गन के साथ सही शॉट लेना आपको गेम जिताने की वजह बन सकता है। इस गन की एक्युरेसी शानदार है और खासकर क्लोज-रेंज कॉम्बैट में यह गन सबसे अच्छा परफॉर्म करती है।
अगर आप उन प्लेयर्स में से हैं, जिनका स्नाइपिंग गेम मजबूत है तो M24 से दोस्ती करना आपको बढ़त दिलाएगा। यह गन 79HP का बेस डैमेज देती है, जो AWM के बाद दूसरी पोजीशन पर सबसे ज्यादा है। इस गन का इस्तेमाल करने के लिए आपका निशाना अच्छा होना चाहिए, जिसके बाद आप हाई किल/डेथ रेशियो तैयार करते हुए अपनी रैंक पुश कर पाएंगे। आप ऊंची इमारत या टावर पर छुपकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूजी (Uzi) गन को बीते दिनों मिले अपडेट के बाद इसमें 35 बुलेट्स लोड की जा सकती हैं। एक सबमशीनगन या SMG के तौर पर फायर पावर में बेशक यूजी ऊपर ना हो, लेकिन इसका फायर रेट 1200 का है। यही बात क्लोज कॉम्बैट में इसे दूसरी गन्स से बेहतर बना देती है। अगर आप इसका सही से इस्तेमाल कर पाएं तो पूरे स्क्वॉड को आसानी से ढेर किया जा सकता है।