आईफोन SE 3 (2022) की कीमत होगी 25,000 रुपये से कम, मार्केट एनालिस्ट का दावा
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अगले महीने अफॉर्डेबल आईफोन SE 3 लॉन्च कर सकती है। नए लीक्स में इस डिवाइस की कीमत से जुड़े संकेत मिले हैं। मार्केट एनालिस्ट जॉन डोनोवैन ने बताया है कि नए आईफोन SE 3 (2022) को 300 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। बात चौंकाने वाली है क्योंकि नए डिवाइस के साल 2020 में आए आईफोन SE के मुकाबले सस्ता होने की बात कही जा रही है।
सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है नया डिवाइस
मार्केट एनालिस्ट जॉन डोनोवन की मानें तो आईफोन SE 3 को ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन हो सकता है। उनका दावा है कि आईफोन SE 3 का बेस वेरियंट 300 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, यह बात समझ नहीं आती क्योंकि नए डिवाइस को आईफोन SE (2020) के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर, 5G सपोर्ट और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ उतारा जाएगा। ऐसे में इसकी कीमत आईफोन SE (2020) से कम होने का सवाल ही नहीं उठता।
ऐसे हो सकते हैं आईफोन SE 3 के फीचर्स
पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आईफोन SE 3 में पिछले अफॉर्डेबल मॉडल जैसा 4.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी इसमें आईफोन 13 सीरीज में मिलने वाला A15 बायोनिक चिपसेट दे सकती है। यह चिपसेट X60 मॉडेम के साथ आता है, यानी कि नया अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। ऐपल इसमें 4GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है, जो पिछले डिवाइस के मुकाबले अपग्रेड होगा।
पिछले SE मॉडल के मुकाबले बेहतर बैटरी लाइफ
आईफोन SE 2020 में 1,821mAh की बैटरी मिलती है, जिसके मुकाबले नए मॉडल में ऐपल बड़ी बैटरी के साथ बेहतर बैकअप दे सकती है। पिछले मॉडल की तरह इसमें भी रियर पैनल पर 12MP का सिंगल कैमरा सेंसर दिया जाएगा, वहीं फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP कैमरा दिया जाएगा। यानी कि नए आईफोन मॉडल में कंपनी डिजाइन से जुड़े बदलाव नहीं करेगी और केवल स्पेसिफिकेशंस पहले से बेहतर होंगे।
भारत में इतनी होगी आईफोन SE 3 की कीमत
पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में आईफोन SE 3 की कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है। आपको याद दिला दें, आईफोन SE 2020 को भारत में 39,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो अब लगभग 30,000 रुपये के आसपास खरीदा जा सकता है। कंपनी आईफोन SE 3 को ऐपल स्प्रिंग इवेंट में लॉन्च कर सकती है, जो मार्च या फिर अप्रैल में हो सकता है।
अगले महीने हो सकता है बड़ा ऐपल इवेंट
ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने कहा है कि ऐपल इस साल अपना पहला हार्डवेयर इवेंट अगले महीने आयोजित कर सकती है। इस इवेंट में लॉन्च होने वाले बड़े प्रोडकट्स में आईफोन SE 5G और आईपैड एयर का नया मॉडल शामिल हो सकता है। ऐपल के स्प्रिंग इवेंट में एक नया मैक भी लॉन्च हो सकता है। नए चिप से जुड़ी ज्यादा जानकारी कंपनी जून महीने में एनुअल डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस WWDC में दे सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल ने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है। साल 2021 की आखिरी तिमाही में ऐपल टॉप पोजीशन पर रही। कैनालिस के मुताबिक, 2021 की आखिरी तिमाही (Q4) में ऐपल ने 22 प्रतिशत ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर पर कब्जा किया।