
ऐपल वॉच से गर्लफ्रेंड को ट्रैक करने वाला युवक गिरफ्तार; खुद को जासूसी से ऐसे बचाएं
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल पिछले साल एयरटैग्स लेकर आई, जिनकी मदद से लोगों की जासूसी करने के मामले सामने आने लगे।
इसके बाद कंपनी ने एयरटैग्स के लिए एंटी-स्टॉकिंग फीचर रोलआउट किया है।
वहीं, नया मामला ऐपल वॉच की मदद से गर्लफ्रेंड को ट्रैक करने से जुड़ा है, जिसके लिए अमेरिका में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिका के नैशविल, टेनेसी में आरोपी युवक अपनी ऐपल वॉच को ट्रैकिंग डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर रहा था।
मामला
गर्लफ्रेंड को लगातार धमका रहा था युवक
29 साल के लॉरेंस वेल्च को गाड़ी से इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस अटैच करने के आरोप में गिरफ्तार रिया गया है।
WSMV4 की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को फैमिली सेफ्टी सेंटर की ओर से बताया गया कि युवती का बॉयफ्रेंड वहां जा पहुंचा है।
युवती ने दावा किया कि वेल्च उसे कई बार जान से मारने की बात कहते हुए धमका चुका था, जिसके चलते वह पिछले कुछ वक्त से सेफ्टी सेंटर जा रही थी।
ट्रैकिंग
लाइफ360 ऐप की मदद से ट्रैकिंग
वेल्च अपनी गर्लफ्रेंड को लाइफ360 नाम की ऐप की मदद से ट्रैक कर रहा था।
युवती ने पुलिस से बताया कि वह और उसका बॉयफ्रेंड लाइफ360 ऐप की मदद से एकदूसरे को ट्रैक करते थे, लेकिन फैमिली सेफ्टी सेंटर जाने से पहले उसने ट्रैकिंग ऑफ कर दी थी।
इसके बाद बॉयफ्रेंड उसे लगातार मेसेज और कॉल कर लोकेशन शेयर करने को कहता था। गर्लफ्रेंड ने जब वेल्च की बात नहीं मानी तो उसने खुद अपनी ऐपल वॉच की मदद ली।
गलती
ऐसे सामने आई वेल्च की हकीकत
पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड के पीछे-पीछे फैमिली सेफ्टी सेंटर पहुंचने के बाद सीधे बिल्डिंग की ओर ना जाकर वेल्च उसकी कार की ओर बढ़ा।
वेल्च ने एक पहिए के पास झुककर देखा, जिसे लेकर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों को शक हुआ।
बाद में उन्हें एक पहिए से लगी हुई वेल्च की ऐपल वॉच का पता चला और बाद में उसने खुद भी अपनी ऐपल वॉच की मदद से गर्लफ्रेंड को ट्रैक करने की बात स्वीकार की।
खतरा
ट्रैकिंग डिवाइसेज का इस्तेमाल बढ़ा
पिछले कुछ साल में ट्रैकिंग डिवाइसेज का इस्तेमाल बढ़ा है और इनका गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
ऐसे ट्रैकर्स का मकसद किसी सामान या बैग को खोने से बचाना होता है, लेकिन चोरों तक की ओर से इनकी मदद लेने के मामले सामने आए हैं।
लोकेशन ट्रैकिंग सिर्फ एयरटैग्स या टाइल्स जैसे डिवाइसेज तक ही सीमित नहीं है, बल्कि स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइसेज से भी जुड़ी है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर सवाल लगातार खड़े हो रहे हैं।
सावधानी
खुद को जासूसी से ऐसे बचाएं आप
ऐपल फाइंडमाय ऐप की मदद से आसपास मौजूद ऐसे एयरटैग का पता चल जाता है, जिसका इस्तेमाल यूजर की ओर से नहीं किया जा रहा।
ऐसी अन्य ऐप्स भी हैं, जिनके साथ ट्रैकिंग डिवाइसेज का पता लगाया जा सकता है।
अगर कोई व्यक्ति बार-बार आपकी लोकेशन पर पहुंच जाता है, तो संभव है कि वह आपको ट्रैक कर रहा है।
अपनी कार और बाकी सामान की समय-समय पर जांच करते रहने में भी समझदारी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रैकर्स केवल उस डिवाइस के साथ कम्युनिकेट करते हैं, जिनसे उन्हें पेयर किया गया है। हालांकि, ये आसपास मौजूद कई डिवाइसेज के साथ कनेक्ट होते हैं। इस तरह इनकी बिल्कुल सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सकता है और बेहतर एक्युरेसी मिलती है।