Page Loader
ऐपल म्यूजिक पर स्पेशल ऑडियो और लॉसलेस स्ट्रीमिंग कर पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स
ऐपल म्यूजिक ऐप के लेटेस्ट वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स को नए फीचर्स मिल रहे हैं।

ऐपल म्यूजिक पर स्पेशल ऑडियो और लॉसलेस स्ट्रीमिंग कर पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स

Jul 25, 2021
07:43 am

क्या है खबर?

अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐपल की म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आसानी से ऐसा कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स ना सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐपल म्यूजिक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, बल्कि लेटेस्ट अपडेट के साथ उन्हे नए फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी ने वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में ऐपल म्यूजिक स्पेशल ऑडियो और लॉसलेस स्ट्रीमिंग का जिक्र किया था, जिन्हें एंड्रॉयड ऐप को दिए गए अपडेट का हिस्सा बनाया गया है।

अपडेट

iOS यूजर्स को पहले ही मिल रहे थे फीचर्स

ऐपल म्यूजिक लॉसलेस स्ट्रीमिंग और स्पेशल ऑडियो फीचर iOS यूजर्स को जुलाई में दिया गया था और अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। अपने इवेंट में ऐपल ने बताया था कि स्पेशल ऑडियो और लॉसलेस स्ट्रीमिंग के साथ आर्टिस्ट्स म्यूजिक सुनने वालों के लिए इमर्सिव एक्सपीरियंस तैयार कर पाएंगे। कंपनी की मानें तो इन फीचर्स के साथ यूजर्स को ट्रू मल्टीडायमेंशनल साउंड और पहले से कहीं बेहतर क्वॉलिटी मिलेगी।

अपग्रेड

बेहतर क्वॉलिटी में लाखों गाने सुनने का विकल्प

ऐपल म्यूजिक सब्सक्राइबर्स को लॉसलेस ऑडियो में 7.5 करोड़ से ज्यादा गाने सुनने का विकल्प मिलता है। नया अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स को बिना किसी एक्सट्रा कॉस्ट के मिलेगा। लॉसलेस ऑडियो के साथ यूजर्स को हाई क्वॉलिटी में म्यूजिक सुनने का विकल्प मिलता है। यानी कि यूजर्स बिल्कुल वैसा ऑडियो सुन सकते हैं, जैसा आर्टिस्ट्स की ओर से क्रिएट किया गया है। सामान्य रूप से इन फाइल्स को कंप्रेस किया जाता है।

सपोर्ट

सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज को नहीं मिलेगा सपोर्ट

स्पेशल ऑडियो फीचर उन्हीं एंड्रॉयड डिवाइसेज में मिलेगा, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आते हैं। यानी कि अगर आपका फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ नहीं आता तो आपको एंड्रॉयड ऐप में यह फीचर नहीं मिलेगा। दरअसल, नया फीचर स्पेशल ऑडियो इनेबल करने के लिए हेडफोन्स के साथ काम करता है और इससे जुड़ा नया ऑप्शन ऐपल म्यूजिक ऐप की सेटिंग्स में देखने को मिलेगा। आप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद ऐप सेटिंग्स चेक कर सकते हैं।

डाटा

खर्च करना होगा पहले से ज्यादा डाटा

लॉसलेस ऑडियो फाइल्स ओरिजन फाइल की सभी डीटेल्स बरकरार रखती हैं। इस मोड में म्यूजिक सुनने पर स्टैंडर्ड के मुकाबले ज्यादा डाटा भी खर्च होता है। लॉसलेस स्ट्रीमिंग के दौरान करीब तीन मिनट का एक गाना 36MB तक डाटा इस्तेमाल कर सकता है, जबकि हाई एफिशियंसी पर यह 1.5MB और हाई क्वॉलिटी पर 6MB डाटा इस्तेमाल करता है। वहीं, हाई-रेस लॉसलेस स्ट्रीमिंग के लिए 145MB तक डाटा खर्च करना पड़ सकता है।

स्ट्रीमिंग

यूजर्स को मिलते हैं कई स्ट्रीमिंग ऑप्शंस

ऐपल म्यूजिक एंड्रॉयड ऐप में यूजर्स को दो स्ट्रीमिंग ऑप्शंस मिलते हैं, जिनमें से पहला हाई क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग और दूसरा डाटा सेव करने के लिए ऑप्टिमाइज्ड है। ऐपल लंबे वक्त से नया लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग का ऑप्शन टेस्ट कर रही थी और इसका स्टेबल अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। बता दें, इसी साल स्पॉटिफाइ भी अपनी स्पॉटिफाइ हाईफाई सेवा लाने वाली है और इसके साथ यूजर्स को 'CD क्वॉलिटी, लॉसलेस ऑडियो फॉरमेट' में स्ट्रीम करने का विकल्प दिया जाएगा।