फेसबुक लेकर आई 'लाइव ऑडियो रूम्स' और 'साउंडबाइट्स', जल्द मिलेगा अपडेट
फेसबुक एकसाथ कई ऑडियो प्रोडक्ट्स लेकर आई है और वॉइस चैटिंग ऐप क्लबहाउस को टक्कर देने को तैयार है। सोशल मीडिया कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि जल्द यूजर्स को 'लाइव ऑडियो रूम्स' नाम का नया फीचर दिया जाएगा। लंबे वक्त से फेसबुक की ओर से ऑडियो बेस्ड कई फीचर्स के लॉन्च से जुड़े लीक्स सामने आ रहे थे। नए फीचर्स 2021 की पहली छमाही में मिलने वाले अपडेट में सभी यूजर्स को दिए जाएंगे।
कंपनी ने दी नए फीचर की जानकारी
फेसबुक की योजना नए फीचर्स सभी यूजर्स तक इस गर्मी के मौसम में रोलआउट करने की है और इस बारे में एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी गई है। कंपनी ने बताया है कि नए फीचर को शुरू में चुनिंदा यूजर्स के ग्रुप और पब्लिक फिगर्स के साथ टेस्ट किया जाएगा। नए ऑडियो फीचर को कंपनी ने फेसबुक मेसेंजर का हिस्सा बनाया है। पिछले साल कंपनी वीडियो रूम्स फीचर इसी मेसेंजर ऐप में लेकर आई थी।
ऐसे काम करेंगे लाइव ऑडियो रूम्स
कंपनी ने कहा है कि लाइव ऑडियो रूम्स में यूजर्स ना सिर्फ बोलकर चर्चा कर सकेंगे, बल्कि अपने कन्वर्सेशंस रिकॉर्ड और डिस्ट्रिब्यूट भी कर सकेंगे। यूजर्स को अपने लाइव ऑडियो रूम्स का ऐक्सेस दूसरों को सब्सक्रिप्शन या वन-टाइम फीस के बदले देने का विकल्प मिलेगा। ज्यादा यूजर्स को लाइव ऑडियो रूम्स फीचर से जोड़ने के लिए कंपनी ने ऑडियो क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए ऑडियो क्रिएटर फंड की घोषणा भी की है।
अपनी फीड में शेयर करें ऑडियो क्लिप्स
फेसबुक की ओर से मिलने वाला दूसरा ऑडियो से जुड़ा प्रोडक्ट साउंडबाइट्स होगा। नए ऑडियो प्रोडक्ट के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर शॉर्ट वॉइस क्लिप्स रिकॉर्ड और शेयर कर पाएंगे। आसान भाषा में समझें तो यह ऑडियो क्लिप्स के लिए बनाए गए टिक-टॉक प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा। साउंडबाइट्स मेन न्यूज फीड में लाइव होगा और फेसबुक में मिलने वाले टूल की मदद से यूजर्स ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
सीधे फेसबुक ऐप में सुनें पॉडकास्ट
यूजर्स जल्द ही मेन फेसबुक ऐप में पॉडकास्ट भी सुन पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि 17 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स किसी ऐसे पेज से जुड़े हैं, जो खास पॉडकास्ट का है। इसकी तरह 3.5 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स पॉडकास्ट्स से संबंधित फैन ग्रुप्स के मेंबर हैं। इसके लिए फेसबुक ने लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ के साथ पार्टनरशिप की है और खास 'प्रोजेक्ट बूमबॉक्स' इंटीग्रेशन लेकर आई है।