Page Loader
MIUI 13 के साथ 3GB तक रैम बढ़ा पाएंगे शाओमी यूजर्स, मिलेगा नया फीचर
MIUI 13 में रैम बढ़ाने का विकल्प मिल सकता है।

MIUI 13 के साथ 3GB तक रैम बढ़ा पाएंगे शाओमी यूजर्स, मिलेगा नया फीचर

Jul 24, 2021
09:20 pm

क्या है खबर?

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी अपने कस्टम यूजर्स इंटरफेस MIUI के लेटेस्ट वर्जन पर काम कर रही है और इससे जुड़े कई लीक्स बीते दिनों सामने आए हैं। मौजूदा MIUI 12 सॉफ्टवेयर स्किन के मुकाबले नए MIUI 13 में कई अपग्रेड्स और नए फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही यूजर्स को मेमोरी और रैम बढ़ाने का विकल्प भी मिलेगा। नए स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि यूजर्स डिवाइस की रैम 3GB तक बढ़ा पाएंगे।

फीचर

शाओमी डिवाइसेज में वर्चुअल रैम का विकल्प

नए लीक्स में सामने आया है कि यूजर्स को ओप्पो और वीवो स्मार्टफोन्स में मिलने वाले वर्चुअल रैम जैसा विकल्प शाओमी के MIUI 13 अपडेट में भी मिलेगा। फोन में मौजूद स्टैंडर्ड रैम के अलावा इस फीचर के साथ यूजर्स 3GB तक रैम बढ़ा पाएंगे। नए फीचर के साथ यूजर्स के फोन स्टोरेज का एक हिस्सा ही रैम की तरह काम करेगा और इसका फायदा डिवाइस की परफॉर्मेंस और प्रोसेसिंग स्पीड में देखने को मिलेगा।

फायदा

रैम की तरह काम करेगा इंटरनल स्टोरेज

शाओमी और दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन ढेर सारा इंटरनल स्टोरेज ऑफर करते हैं और इस स्टोरेज के एक हिस्से को ही रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह फोन की परफॉर्मेंस बिना हार्डवेयर में कोई बदलाव किए बेहतर हो जाएगी और एकसाथ कई ऐप्स खोलने या मल्टीटास्किंग करने पर यूजर्स को लैग देखने को नहीं मिलेगा। शाओमी के अलावा दूसरी चाइनीज कंपनियां भी यूजर्स को ऐसा फीचर ऑफर कर रही हैं।

स्कीनशॉट्स

सामने आए MIUI 13 के स्क्रीनशॉट्स

शाओमी फोन की नई सेटिंग्स से जुड़े स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, जिनमें दिख रहा है कि यूजर्स नया फीचर कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे। फीचर इनेबल या डिसेबल करने के लिए यूजर्स को टॉगल ऑन या ऑफ करने का सीधा विकल्प दिया जाएगा। साथ ही MIUI 13 में इंटरफेस से जुड़े कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। अफवाहों की मानें तो नए एनिमेशंस, ऐप आइकन्स और गेम फ्लोटिंग विंडो को भी इस अपडेट का हिस्सा बनाया जाएगा।

तरीका

पहले मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते थे रैम

स्मार्टफोन की रैम वर्चुअल तरीके से बढ़ाने का विकल्प नया नहीं है। स्मार्टफोन मेकर्स अपने यूजर्स को पहले सीधे डिवाइसेज में यह विकल्प नहीं दे रहे थे लेकिन थर्ड-पार्टी ऐप्स और दूसरे तरीकों से ऐसा किया जा सकता था। कई ऐप्स यूजर्स को एक्सटर्नल माइक्रोSD कार्ड का इस्तेमाल भी डिवाइस की रैम की तरह करने का विकल्प देती हैं, हालांकि इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। गेमिंग करने वाले यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा।

वीवो

वीवो के इन फोन्स में मिल रहा फीचर

वीवो की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए वीवो X60 प्रो और वीवो X60 प्रो प्लस में भी यूजर्स को रैम बढ़ाने का विकल्प दिया गया है। वीवो ने बताया है कि स्मार्टफोन्स में यूजर्स 3GB तक एक्सट्रा रैम बढ़ा पाएंगे और स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी। ऐसा ही फीचर वीवो V21 5G में भी दिया गया है, जिसमें 3GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है। वीवो की तरह ही कई ओप्पो स्मार्टफोन्स में भी वर्चुअल रैम फीचर दिया गया है।