अमेजन प्राइम वीडियो ऐप में मिला नया शफल बटन, ऐसे करेगा काम
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ऐप में एक नया 'शफल बटन' दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स कई टीवी एपिसोड्स में से किसी एक को रेंडम ऑर्डर में प्ले कर सकेंगे। नया बटन उस स्थिति में भी काम आएगा, जब यूजर्स तय ना कर पा रहे हों कि उन्हें क्या देखना है। यूजर्स को केवल एंड्रॉयड ऐप में नया बटन दिख रहा है और इसे जल्द iOS ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।
अभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिला फीचर
नया शफल बटन सबसे पहले एंड्रॉयडपुलिस ने देखा और यह अभी केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड ऐप में यह बटन 'डाउनलोड' और 'मोर' ऑप्शंस के बीच दिख रहा है। इस बटन पर टैप करते ही सारे टीवी एपिसोड्स रेंडम ऑर्डर में शफल हो जाते हैं। जो सीरीज यूजर्स पहले ही देख चुके हों, उन्हें दोबारा देखने के लिए इसकी मदद ली जा सकती है। हालांकि, नए बटन को लिमिटेड फंक्शन के साथ लाया गया है।
केवल एक सीजन के एपिसोड होंगे शफल
अमेजन प्राइम वीडियो ऐप में एंड्रॉयड यूजर्स को मिले शफल बटन के साथ यूजर्स केवल एक सीजन के एपिसोड शफल कर सकते हैं। यानी कि अगर किसी सीरीज के कई सीजन आ चुके हैं तो आपको उसके सभी एपिसोड्स शफल करने का विकल्प नहीं मिलेगा। एक सीजन में अधिकतम 18 एपिसोड्स हो सकते हैं, यानी कि यूजर्स को इससे ज्यादा एपिसोड्स शफल कर देखने का विकल्प फिलहाल नहीं दिया गया है और नए फीचर की कुछ लिमिट्स भी हैं।
ऐसे काम करेगा नया शफल बटन
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सबसे पहले अमेजन प्राइम वीडियो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें। इसके बाद ऐप ओपेन करनी होगी और आपको वह सीरीज चुननी होगी, जिसके एपिसोड्स को शफल कर देखना चाहते हैं। सीरीज का कोई एक सीजन चुनने के बाद आपको तीसरा विकल्प शफल एपिसोड्स का दिखेगा। इसपर टैप करने के बाद अपने आप सीजन का कोई एपिसोड चलने लगेगा और एक के बाद रेंडम ऑर्डर में एपिसोड्स दिखते जाएंगे।
नेटफ्लिक्स भी टेस्ट कर रही है 'रेंडम एपिसोड' फीचर
अमेजन प्राइम वीडियो में मिले नए बटन की तरह ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स भी 'रेंडम एपिसोड' फीचर टेस्ट कर रही है। इस 'शफल प्ले' फीचर की टेस्टिंग पिछले साल अगस्त महीने में शुरू की गई है और इसे 2021 में रोलआउट किया जा सकता है। अमेजन प्राइम वीडियो के बटन से केवल एक सीजन के एपिसोड शफल होते हैं, वहीं नेटफ्लिक्स पर यूजर्स को पूरी कंटेंट फीड शफल करने का विकल्प मिलेगा।