फिर दिखा स्पॉटिफाइ का पहला हार्डवेयर 'कार थिंग', ऐसे करेगा काम
म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ की ओर से पहला हार्डवेयर 'कार थिंग' साल 2019 में शोकेस किया गया था। कंपनी लंबे वक्त से इस डिवाइस की टेस्टिंग कर रही है लेकिन इसके लॉन्च से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है। स्पॉटिफाइ कार थिंग को इस साल जनवरी महीने में FCC की वेबसाइट पर भी देखा गया है। अब इस डिवाइस से जुड़े कुछ नए रेंडर्स स्पॉटिफाइ ऐप कोड से सामने आए हैं।
पिछले लीक्स जैसा ही डिजाइन
स्पॉटिफाइ हार्डवेयर से जुड़े ये रेंडर्स MacRumors ने शेयर किए हैं और ऐप के कोड में मिले हैं। रेंडर्स में इससे पहले FCC लिस्टिंग में सामने आए लीक्स जैसे ही डिजाइन का पता चला है। इनमें दिखाया गया है कि किस तरह स्पॉटिफाइ के डिवाइस को कार के डैशबोर्ड पर अलग-अलग तरह से माउंट किया जा सकेगा। कार थिंग में दाईं ओर बड़ी नॉब के अलावा इससे जुड़ी कलर स्क्रीन दी गई है और ऊपर चार बटन्स दिख रहे हैं।
कार के डैशबोर्ड से जुड़ जाएगा डिवाइस
स्पॉटिफाइ के कार थिंग को डिजाइन्स के हिसाब से कार के डैशबोर्ड पर हॉरिजेंटल या वर्टिकल पोजीशन में लगाया जा सकेगा। स्पॉटिफाइ की ओर से सबसे पहले दिखाए गए डिवाइस के बाद इसे फाइनल डिजाइन माना जा रहा है। साल 2019 में सामने आए ओरिजनल कार थिंग में एक किनारे गोलाकार स्क्रीन दिखी थी, जिसपर म्यूजिक प्लेबैक से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले होती और दूसरी ओर प्लेबैक कंट्रोल के लिए बटन्स दिए गए थे।
स्मार्ट असिस्टेंट डिवाइस होगा कार थिंग
स्पॉटिफाइ के कार थिंग डिवाइस को एक वॉइस-कंट्रोल्ड स्मार्ट असिस्टेंट के तौर पर डिजाइन किया गया है। इसके साथ कारों में स्पॉटिफाइ की मदद से गाने और पॉडकास्ट स्ट्रीम किए जा सकेंगे। कार थिंग के साथ ट्रैवल करते वक्त यूजर्स ऑन-द-गो म्यूजिक प्ले कर सकेंगे। कार के हेड यूनिट कनेक्ट होने के लिए यह डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करेगा और इसे 12V पावर आउटलेट से कनेक्ट किया जा सकेगा।
फिलहाल केवल अमेरिका में टेस्टिंग
स्पॉटिफाइ अपने नए डिवाइस की टेस्टिंग केवल अमेरिका में कर रही है और चुनिंदा स्पॉटिफाइ प्रीमियम यूजर्स को इसके लिए इनवाइट किया गया है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले वक्त में इस तरह के वॉइस-स्पेसिफिक टेस्ट्स किए जाएंगे और यूजर्स को 'वॉइस थिंग' या 'होम थिंग' जैसे डिवाइसेज के नाम सुनने को मिल सकते हैं। डिवाइस के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट अब तक नहीं दिया गया है।