जल्द आएगी स्पॉटिफाइ हाईफाई सर्विस, बदल जाएगा म्यूजिक सुनने का अंदाज
म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप स्पॉटिफाइ तेजी से लोकप्रिय हुई है और इस साल एक नई सेवा लेकर आ रही है। इस साल कंपनी स्पॉटिफाइ हाईफाई लाने वाली है और इसके साथ यूजर्स को 'CD क्वॉलिटी, लॉसलेस ऑडियो फॉरमेट' में स्ट्रीम करने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट 'स्ट्रीम ऑन' में इससे जुड़ी घोषणा की और पॉप सिंगर बिली आइलिश ने इसके बारे में बताया। हालांकि, नई प्रीमियम सेवा इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना होगा।
कब मिलना शुरू होगी स्पॉटिफाइ हाईफाई सेवा?
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि नई सेवा कब रोलआउट की जाएगी या फिर इसके लिए यूजर्स को कितना भुगतान करना पड़ेगा। इतना जरूर सामने आया है कि यह सेवा चुनिंदा देशों के स्पॉटिफाइ यूजर्स को ही मिलेगी। लाइवस्ट्रीम के दौरान स्पॉटिफाइ ने बताया कि स्पॉटिफाइ कनेक्ट की मदद से इसे एक्सेसिबल बनाने के लिए कंपनी दुनिया के सबसे बड़े स्पीकर मैन्युफैक्चरर्स के साथ काम कर रही है।
इतनी है मौजूदा प्लान्स की कीमत
भारत में स्पॉटिफाइ की प्रीमियम सेवा लेना चाहें तो मंथली इंडिविजुअल प्लान 119 रुपये का है। एक बार लॉन्च होने के बाद स्पॉटिफाइ हाईफाई की टक्कर अमेजन म्यूजिक HD और टिडाल हाईफाई जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज से होगा। अमेजन म्यूजिक HD और टिडाल हाईफाई के मंथली प्लान क्रम से 19.99 डॉलर और 14.99 डॉलर के हैं। स्पॉटिफाइ इन्हें टक्कर देने के लिए अपनी नई सेवा के प्लान्स ज्यादा महंगे रखने से बचना चाहेगी।
क्यों बेहतर है हाईफाई ऑडियो?
स्मार्टफोन, स्मार्ट स्पीकर और दूसरे डिवाइसेज पर स्ट्रीम होने वाले सामान्य ऑडियो और हाईफाई ऑडियो में कई अंतर हैं। अगर आप स्टैंडर्ड स्ट्रीमिंग सेवा इस्तेमाल करते हैं तो यह 320kbps पर म्यूजिक प्ले करती है। जबकि हाईफाई क्वॉलिटी में बिटरेट 1,411kbps पर बढ़ जाता है। आसान भाषा में समझें तो आपको सामान्य स्ट्रीमिंग के मुकाबले ज्यादा डीटेल्स सुनने को मिलेंगी। हालांकि, हाई-क्वॉलिटी ऑडियो स्ट्रीम करने के लिए सेवा ज्यादा डाटा इस्तेमाल करेगी और हाई-स्पीड कनेक्शन होना जरूरी है।
कंप्रेस करने के बाद स्ट्रीम होती हैं फाइल्स
सामान्य स्ट्रीमिंग के लिए म्यूजिक फाइल्स को कंप्रेस कर दिया जाता है, जिससे स्लो इंटरनेट कनेक्शन पर बिना रुकावट के स्ट्रीमिंग की जा सके। स्पॉटिफाइ हाईफाई यूजर्स को अनकंप्रेस्ड साउंड फाइल स्ट्रीम करने का विकल्प मिलेगा, यानी कि यूजर्स बिल्कुल वैसा म्यूजिक सुन पाएंगे जैसा आर्टिस्ट की ओर से रिकॉर्ड किया गया है। हर इंस्ट्रूमेंट और नोट यूजर्स को साफ-साफ सुनाई देगा। हाईफाई और स्टैंडर्ड ऑडियो में लगभग उतना ही फर्क है, जैसा HD और 4K वीडियो में होता है।