आईफोन 13 प्रो मॉडल्स में मिला नया कैमरा फीचर, ऐप में दिखा मैक्रो टॉगल
क्या है खबर?
ऐपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज में पावरफुल कैमरा सिस्टम कई अपग्रेड्स के साथ दिया है।
आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स दोनों में लेटेस्ट iOS अपडेट के बाद नया कैमरा फीचर शामिल किया गया है।
यूजर्स अब मेन कैमरा ऐप के जरिए सीधे मैक्रो मोड में स्विच कर सकेंगे और उन्हें मैक्रो टॉगल दिया गया है।
प्रो कैमरा सेटअप में वाइड-ऐंगल लेंस, अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।
बदलाव
पहले अलग से नहीं मिलता था मैक्रो मोड
आईफोन 13 प्रो लॉन्च के वक्त यूजर्स को कैमरा सिस्टम में अलग से कोई मैक्रो मोड नहीं दिया गया था।
इसके बजाय जब यूजर अपने डिवाइस को किसी ऑब्जेक्ट के बेहद पास लेकर जाते थे, तो कैमरा अपने आप मैक्रो मोड में स्विच कर लेता था।
हालांकि, ऐसा होने के दौरान कैमरा व्यूफाइंडर में फ्लिकरिंग इफेक्ट दिखता था, जो किसी बग जैसा लगता था।
ऑटो-स्विच के अलावा अब अलग से मैक्रो टॉगल को ऐप का हिस्सा बनाया गया है।
वजह
कोई बग या खामी नहीं थी स्क्रीन फ्लिकरिंग
कैमरा मोड स्विच होते वक्त व्यूफाइंडर में दिखने वाली फ्लिकरिंग कोई बग या खामी नहीं है।
आईफोन 13 प्रो मॉडल्स की कैमरा ऐप को इस तरह डिजाइन किया गया था कि जरूरत पड़ने और किसी ऑब्जेक्ट के क्लोज जाने पर कैमरा अपने आप मैक्रो लेंस इस्तेमाल करने लगे।
स्क्रीन पर जो फ्लिकरिंग दिखती है, वह दरअसल कैमरा लेंस बदलने की वजह से होती है।
ऐसी परेशानी से बचने के लिए ज्यादातर कंपनियां अलग से मैक्रो मोड ऑफर करती हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दिखा मैन्युअल टॉगल
iOS 15.2 finally adds a manual toggle for Macro mode, right from the camera! pic.twitter.com/w3ef3xdCsJ
— 🅳🆈🅻🅰🅽 (@DylanMcD8) November 12, 2021
अपडेट
iOS 15.2 बीटा में दिखा नया बटन
ऐपल के लेटेस्ट iOS 15.2 बीटा अपडेट में कंपनी ने सॉफ्टवेयर से जुड़े सुधार किए हैं।
अब कैमरा ऐप में एक नया बटन या टॉगल शामिल किया गया है, जिसपर टैप कर आईफोन 13 प्रो यूजर्स सीधे मैक्रो मोड में स्विच कर सकेंगे और इस मोड को ऑन/ऑफ कर पाएंगे।
पिछले iOS 15.1 अपडेट में कंपनी ने कैमरा ऐप सेटिंग्स में जाकर 'ऑटो मैक्रो' फीचर ऑफ करने का विकल्प दिया गया था, जिसे अब स्ट्रीमलाइन किया गया है।
तरीका
आईफोन 13 प्रो में ऐसे इनेबल करें मैक्रो मोड
आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद मैक्रो मोड इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा।
सेटिंग्स में कैमरा पर जाने के बाद आप ऑटो मैक्रो ऑप्शन डिसेबल कर सकेंगे।
यह विकल्प डिसेबल करने के बाद फोटोग्राफी के दौरान जब भी आप किसी ऑब्जेक्ट के बेहद पास आईफोन ले जाएंगे तो बॉटम लेफ्ट में मैक्रो मोड टॉगल दिखने लगेगा।
इसपर टैप कर आप मैक्रो फोटोग्राफी कर सकेंगे।
प्रक्रिया
अपडेट से पहले लंबी थी प्रक्रिया
मौजूदा ऐप वर्जन में जो यूजर्स 'ऑटो मैक्रो' फीचर को डिसेबल कर देते हैं, उन्हें मैक्रो फोटोग्राफी के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है।
इन यूजर्स को पहले अल्ट्रावाइड कैमरा में स्विच करना होता है और फिर सब्जेक्ट पर जूम करना होता है।
ऐपल यूजर्स के लिए इस बदलाव ने मैक्रो फोटोग्राफी को मुश्किल बना दिया था।
नया टॉगल सेटिंग्स में गए बिना कैमरा UI से ही इस्तेमाल किया जा सकेगा और बेहतर विकल्प है।