आईफोन SE 3 में 5G सपोर्ट देगी ऐपल, पुराने डिजाइन के साथ मिलेगा A15 बायोनिक चिपसेट
ऐपल ने पिछले साल आईफोन 8 के हार्डवेयर के साथ अफॉर्डेबल आईफोन SE (2020) लॉन्च किया था, जिसे मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब कंपनी इसके सक्सेसर के तौर पर आईफोन SE (3rd जेनरेशन) लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी अगले अफॉर्डेबल मॉडल के डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं करेगी लेकिन इसे दमदार इंटीरियर्स के साथ उतारा जाएगा। अगले आईफोन SE के कॉन्सेप्ट रेंडर्स बीते दिनों सामने आए हैं।
जापानी टिप्सटर ने दी नई जानकारी
जापान के टिप्सटर माकोटाकारा की मानें तो अगले आईफोन SE में कंपनी 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट और पावरफुल इंटरनल्स दे सकती है। उनकी रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन SE में ऐपल A15 बायोनिक चिपसेट देने वाली है। याद दिला दें, A15 बायोनिक ऐपल का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल चिपसेट है, जिसे नई ऐपल आईफोन 13 सीरीज का हिस्सा बनाया गया है। नया डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन X60 5G मॉडेम के साथ आ सकता है।
डिजाइन के मामले मे बड़े बदलाव नहीं
नए अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल की बात करें तो कंपनी डिजाइन के मामले में इसमें बड़े बदलाव नहीं करेगी। आईफोन SE 3 में भी पिछले मॉडल की तरह ही 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसके चारों ओर मोटे बैजल्स मिलेंगे। टॉप और बॉटम में चौड़े चिन के अलावा डिवाइस में टच ID और होम बटन का इंटीग्रेशन पहले की तरह ही मिलता रहेगा। यानी कि अफॉर्डेबल मॉडल में फेस ID वाला फुल-स्क्रीन डिस्प्ले देने की ऐपल की योजना नहीं है।
नए कलर ऑप्शंस में आएगा अफॉर्डेबल ऐपल फोन
अगले अफॉर्डेबल आईफोन SE मॉडल के साथ कंपनी नए कलर ऑप्शंस भी लेकर आ सकती है। अब तक सामने आए लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो रोज गोल्ड और सिल्वर जैसे सामान्य मटैलिक कलर्स के बजाय कंपनी अब ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन जैसे नए ऑप्शंस ला सकती है। इस तरह का प्रयोग कंपनी अपने लोकप्रिय आईफोन मॉडल आईफोन XR के साथ भी कर चुकी है। नए कलर ऑप्शंस के साथ आईफोन SE 3 को पिछले मॉडल्स से अलग पहचान मिलेगी।
ऐसे हैं मौजूदा SE मॉडल के फीचर्स
ऐपल की ओर से साल 2020 में लॉन्च किए गए SE मॉडल में कंपनी ने आईफोन 11 सीरीज में मिलने वाला A13 बायोनिक चिपसेट दिया है। इस डिवाइस में 4.7 इंच रेटिना HD डिस्प्ले और आईफोन 8 सीरीज जैसा डिजाइन मिलता है। रेड, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस में लाए गए इस डिवाइस की कीमत भारतीय मार्केट में 30,199 रुपये के करीब है, जहां यह गूगल के अफॉर्डेबल डिवाइस पिक्सल 4a को टक्कर देता है।
आईफोन 14 प्रो में 2TB तक स्टोरेज मिलेगा
आईफोन 14 सीरीज का लॉन्च होने में अभी वक्त है लेकिन इससे जुड़े कुछ लीक्स भी सामने आ रहे हैं। नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में कंपनी 2TB तक स्टोरेज दे सकती है। 2021 में आईफोन 13 सीरीज के साथ ऐपल ने 1TB तक का टॉप स्टोरेज वेरियंट ऑफर करना शुरू किया है। आईफोन कैमरा से होने वाली हाई-क्वॉलिटी वीडियो रिकॉर्डिंग्स के लिए डिवाइस में ढेर सारा स्टोरेज होना जरूरी भी है।