
आईफोन में मौजूद है क्रिटिकल सिक्योरिटी बग, ऐपल ने रिलीज किया iOS 15.0.2 अपडेट
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल की ओर से पिछले महीने आईफोन 13 सीरीज के साथ ही iOS 15 का रोलआउट भी शुरू हुआ।
हालांकि, नया iOS अपडेट इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स के सामने कई बग्स और दूसरी परेशानियां आने लगीं।
ऐपल ने iOS 15.0.1 अपडेट के साथ इन बग्स को फिक्स करने की कोशिश की लेकिन कुछ खामियां अब भी सामने आ रही हैं।
अब कंपनी ने यूजर्स से जल्द स जल्द iOS 15.0.2 अपडेट इंस्टॉल करने को कहा है।
अपडेट
क्रिटिकल सिक्योरिटी बग सामने आया
ऐपल की ओर से कहा गया है कि आईफोन यूजर्स को जल्द से जल्द लेटेस्ट iOS 15.0.2 अपडेट अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लेना चाहिए।
कंपनी की मानें तो इस अपडेट के साथ मौजूदा OS वर्जन में मौजूद कई खामियां फिक्स की गई हैं और इनमें फाइंड माय सर्विस से जुड़ी दिक्कत भी शामिल है।
इसके अलावा कंपनी ने एक क्रिटिकल सिक्योरिटी बग को फिक्स करने की बात भी कही है।
जरूरत
यूजर्स के सामने आ रही थीं कई दिक्कतें
ऐपल ने iOS 15.0.2 अपडेट के साथ पैच नोट्स रिलीज किए हैं और इनके साथ नए फीचर्स देने के बजाय मौजूदा फीचर की कमियों को दूर किया गया है।
यूजर्स ने रिपोर्ट किया था कि उनके डिवाइस के आसपास मौजूद एयरटैग्स फाइंड माय ऐप में नहीं दिख रहे थे।
अपडेट में इस परेशानी को दूर कर दिया गया है और दूसरे सॉफ्टवेयर बग्स भी फिक्स कर रही है।
आईपैड यूजर्स के लिए भी आईपैडOS 15.0.2 रिलीज किया गया है।
सुरक्षा
यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे हैकर्स
ऐपल ने बीते दिनों आईफोन में मौजूद एक बड़ी सुरक्षा खामी का पता लगाया था, जिसे मौजूदा अपडेट के साथ फिक्स किया गया है।
ऐपल का मानना है कि हैकर्स इस खामी का फायदा उठाकर यूजर्स को निशाना बना रहे थे।
CVE-2021-30883 खामी के साथ हैकर्स IOमोबाइलफ्रेमबफर पर अटैक कर 'कर्नल प्रिविलेज के साथ आर्बिट्रेरी कोड एग्जक्यूट' कर सकते थे।
इस तरह डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करने के अलावा उससे डाटा चुराने जैसे काम किए जा सकते थे।
बग्स
अपने आप डिलीट हो रही थीं फोटोज
ऐपल के पैच नोट में कहा गया है कि यूजर्स की ओर से मेसेजेस ऐप से सेव की गईं फोटोज कन्वर्सेशन डिलीट करने पर डिलीट हो जाती थीं और ऐसा एक बग के चलते हो रहा था।
एक अन्य बग की वजह से आईफोन लेदर वॉलेट विद मैगसेफ आईफोन के फाइंड माय नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो रहा था।
इसी तरह कई बार कारप्ले प्लेबैक के दौरान डिस्कनेक्ट हो रही थी और ऑडियो ऐप्स नहीं ओपेन करती थी।
सुधार
कई खामियां अब भी मौजूद
ऐपल ने बेशक कई बग्स फिक्स किए हैं लेकिन अब भी कुछ खामियां iOS 15 में मौजूद हैं।
कई बार नोटिफिकेशन स्क्रीन पर दिखने वाले अलर्ट्स एक के ऊपर एक दिखने लगते हैं।
वहीं, कई बार एक से दूसरे अलर्ट के बीच बहुत ज्यादा जगह होती है और स्पेस देखने को मिलता है।
नोटिफिकेशंस से जुड़ी दिक्कत को लेकर ऐपल ने कुछ नहीं कहा है लेकिन इसे भी फ्यूचर अपडेट्स में फिक्स किया जा सकता है।