वैज्ञानिकों ने बनाया इंसानी चेहरे वाला रोबोट, समझा पाएगा अपनी भावनाएं
क्या है खबर?
UK की ह्यूमनॉएड इंटरटेनमेंट रोबोट्स बनाने वाली कंपनी इंजीनियर्ड आर्ट्स ने नए वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें इसका नया फ्यूचरिस्टिक रोबोट दिखा है।
अमेका नाम के इस रोबोट का चेहरा बिल्कुल इंसानी चेहरे जैसा बनाया गया है।
खास बात यह है कि अमेका रोबोट इंसानी भावनाओं को चेहरे के हाव-भावों की मदद से दिखा सकता है।
कंपनी ने कहा है कि अमेका दुनिया का सबसे एडवांस्ड इंसान जैसा दिखने वाला रोबोट है।
उम्मीद
इंसानों और रोबोट्स के बीच की कड़ी
इंजीनियर्ड आर्ट्स की ओर से कहा गया है कि यह रोबोट ह्यूमन-रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी का सबसे अच्छा उदाहरण है।
कंपनी ने कहा, "अमेका इंसानों और रोबोट्स को आपस में जोड़ने वाला परफेक्ट ह्यूमनॉएड रोबोट है।"
इसे बनाने वाले वैज्ञानिकों के मुताबिक, "इंसानों और रोबोट्स के बीच की कड़ी बनते हुए अमेका किसी मेटावर्स या डिजिटल स्पेस से जुड़ पाएगा।"
हालांकि, यह रोबोट अभी शुरुआती स्टेज में है और इसमें कई सुधार होने बाकी हैं।
चुनौती
अभी चल नहीं सकता है अमेका रोबोट
अमेका रोबोट बॉस्टन डायनमिक्स की ओर से बनाए जाने वाले एडवांस्ड रोबोट्स की तुलना में अलग है और उनकी तरह चलने या डांस करने जैसे काम नहीं कर सकता।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "अमेका के चलने से हमें पहले कई चुनौतियों से निपटना होगा। रोबोट के लिए चलना सबसे मुश्किल कामों में से एक होता है और इस दिशा में रिसर्च करने के बाद भी अभी हम चलने वाला ह्यूमनॉएड नहीं तैयार कर पाए हैं।"
मीज्मर
मीज्मर नाम का दूसरा रोबोट भी
कंपनी ने अमेका के अलावा मीज्मर नाम का एक इंसानों जैसा दिखने वाला रोबोट डिजाइन किया है, जो ढेरों इंसानी भावनाएं दिखा सकता है।
कंपनी ने बताया है कि इस रोबोट को असली लोगों के 3D इन-हाउस स्कैन के बाद डिजाइन और तैयार किया गया है। इस तरह रोबोट में इंसानी हड्डियों जैसा ढांचा और असली दिखने वाली त्वचा दी गई है।
इसके चेहरे पर असली इंसानों जैसे हाव-भाव देखे जा सकते हैं।
वीडियो
कैमरा देखकर आंख मारते हुए वीडियो
कंपनी की ओर से बीते दिनों शेयर किए गए वीडियो में मीज्मर रोबोट मुस्कुराते हुए, जम्हाई लेते और कैमरा की ओर देखकर आंख मारते नजर आ रहा है।
इंजीनियर्ड आर्ट्स का कहना है कि इस तरह के रोबोट्स की मदद से इंसान रोबोट्स को अपने दोस्तों की तरह अपना सकेंगे और उनसे बातें कर पाएंगे।
इस रोबोट को आई-कॉन्टैक्ट करने के डिजाइन किया गया है और रिमोटली कंट्रोल किया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोफिया है सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉएड
दुनिया की सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉएड अभी हांग कांग बेस्ड कंपनी हैंसन रोबोटिक्स की सोशल ह्यूमनॉएड रोबोट सोफिया को माना जाता है।
फरवरी, 2016 में ऐक्टिवेट की गई सोफिया किसी सामान्य इंसान की तरह बातचीत कर सकती है और आसपास की चीजें समझती है।
सोफिया दुनिया के कई देशों में सफर कर चुकी है और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बाकियों के साथ शेयर कर सकती है।
इस रोबोट ने कई हाई-प्रोफाइल इंटरव्यू भी दिए हैं।