Page Loader
चलते वक्त फोन पर ना रहे आपकी नजर, नया फीचर लेकर आई गूगल

चलते वक्त फोन पर ना रहे आपकी नजर, नया फीचर लेकर आई गूगल

Apr 13, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

स्मार्टफोन्स रोजमर्रा की जरूरत बन चुके हैं और यूजर्स उनके साथ कई घंटे का वक्त रोजाना बिताते हैं। इसका असर उनके स्वास्थ्य या बाकी कामों पर ना पड़े इसके लिए डिजिटल वेलबीइंग को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा बनाया गया है। अब 'हेड्स अप' नाम का नया फीचर डिजिटल वेलबीइंग में शामिल किया गया है, जिसके साथ चलते या टहलते वक्त फोन की स्क्रीन देखने वाले यूजर्स को चेतावनी दी जाएगी।

रिपोर्ट

डिजिटल वेलबीइंग ऐप के बीटा वर्जन में मिला फीचर

XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट में नए 'हेड्स अप' फीचर की जानकारी दी गई है। ऐसा लगता है कि नया फीचर डिजिटल वेलबीइंग ऐप के बीटा वर्जन में चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। एक ट्विटर यूजर ने अपने पिक्सल 4A स्मार्टफोन पर यह फीचर मिलने की बात कही है और इसके स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं। यह फीचर यूजर को बताता है कि टहलते वक्त उसका फोकस फोन पर नहीं बल्कि अपने आसपास होना चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

फीचर

ऐसे काम करेगा हेड्स अप फीचर

हेड्स अप फीचर के सेटअप पेज पर दिखने वाले मेसेज में लिखा है, "अगर आप अपना फोन इस्तेमाल करते हुए चल रहे हैं, तो आसपास दिख रही चीजों पर फोकस करने के लिए रिमाइंडर भेजा जाएगा।" 9to5Google की ओर से पिछले साल किए गए ऐप टियरडाउन की मानें तो यह फीचर इनेबल करने पर यूजर्स को रिमाइंडर्स के तौर पर छोटे नोटिफिकेशंस और इंस्ट्रक्शंस दिखेंगे, जिनमें 'वॉच योर स्टेप', 'स्टे अलर्ट' और 'लुक अप' जैसे छोटे मेसेज नजर आएंगे।

खतरा

चलते वक्त फोन का इस्तेमाल करना खतरनाक

गूगल इस फीचर से जुड़ा एक और मेसेज दिखाती है, "सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें। हेड्स अप फीचर आसपास की चीजों पर ध्यान देने का विकल्प नहीं है।" यह बेहद जरूरी फीचर है क्योंकि हर साल ढेर सारे यूजर्स फोन में ध्यान होने के चलते हादसों का शिकार होते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गूगल यह फीचर सबसे पहले पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को दे सकती है और अभी इसके रोलआउट से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।

वेलबीइंग

फोन से ज्यादा जरूरी है जिंदगी

स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कम किया जा सके, इसके लिए डिजिटल वेलबीइंग जैसे टूल्स को प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया गया है। यूजर्स के लिए यह समझना बेहद जरूरी है कि फोन का ज्यादा इस्तेमाल उनके लिए खतरा बन सकता है। वेलबीइंग के साथ अलग-अलग ऐप्स के लिए टाइम लिमिट सेट की जा सकती है और रात में अच्छी नींद लेने के लिए 'बेडटाइम मोड' भी सेट किया जा सकता है। स्मार्टफोन्स का सीमित इस्तेमाल कई तरह के फायदे ला सकता है।