सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बिना वाटरमार्क ऐसे डाउनलोड करें वीडियोज और फोटोज
क्या है खबर?
आजकल ज्यादातर सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक आदि का इस्तामल करते हैं।
यहां लोग अपनी फोटोज से लेकर वीडियोज तक अपलोड करते हैं। साथ ही उन पर मौजूद फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड भी करते हैं और उन्हें अपने दोस्तों आदि के साथ शेयर करते हैं।
ऐप्स से इन फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड करने पर वाटरमार्क आ जाता है।
बिना वाटरमार्क के डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए तरीके अपना सकते हैं।
तरीका
मोबाइल ऐप्स का करें इस्तेमाल
आप बिना वाटरमार्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से वीडियोज और फोटोज डाउनलोड करने के लिए इजी सोशल मीडिया जैसी कई मोबाइल ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। इनके जरिये लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर से वीडियोज और फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं।
ये ऐप्स इसके लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स इसका उपयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
कंप्यूटर और लैपटॉप
कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए अपनाएं यह तरीका
स्मार्टफोन के अलावा कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बिना वाटरमार्क की वीडियोज और फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं।
कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए आप सोशल मीडिया डाउनलोडर क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह गूगल क्रोम पर उपलब्ध बेहतरीन वीडियो डाउनलोडर में से एक है।
इसकी मदद से आप फेसबुक और ट्विटर के साथ-साथ अन्य वेबसाइट्स से भी बिना वाटरमार्क की वीडियोज और फोटोज डाउनलोड कर सकते हैं।
तरीका
कैसे करें एक्सटेंशन का उपयोग?
इसके लिए अपने कंप्यूटर में जाकर गूगल क्रोम खोलना होगा। इसके बाद सर्च बार में क्रोम वेब स्टोर डालकर सर्च करें। फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
उसमें लेफ्ट साइड में आ रहे सर्च बार में जाकर सोशल वीडियो डाउनलोडर सर्च करें। आप यहां टैप कर सीधा मेन पेज पर पहुंच सकते हैं।
इसके बाद आपको राइट साइड में ऐड टू क्रोम पर टैप करना होगा। फिर एड एक्सटेंशन पर टैप करें। अब आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
जानकारी
जीमेल आईडी से करना होगा लॉगइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा। इस तरह बिना वाटरमार्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से वीडियोज और फोटोज डाइनलोड कर सकते हैं।