जल्द गेमिंग इंडस्ट्री में कदम रख सकती है नेटफ्लिक्स, लाएगी ऐपल आर्केड जैसा विकल्प
वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स जल्द गेमिंग इंडस्ट्री में कदम रख सकती है। इस मामले से जुड़े एक सोर्स की ओर से कहा गया है कि कंपनी वीडियो गेम्स में इसके एक्सपैंशन के लिए एग्जेक्यूटिव तलाश रही है। स्ट्रीमिंग क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कॉम्पिटीशन के चलते नेटफ्लिक्स दूसरी संभावनाएं भी तलाश रही है और अपने ट्रेडिशनल बिजनेस के अलावा गेमिंग को एक्सप्लोर कर रही है। सामने आया है कि कंपनी ऐपल आर्केड जैसा प्लेटफॉर्म तैयार कर सकती है।
पहले भी गेमिंग से जुड़ चुकी है नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स इससे पहले 'ब्लैक मिरर: बैंडरस्नैच' और 'यू वर्सज वाइल्ड' जैसे शोज और मूवीज में इंटरैक्टिव प्रोग्रामिंग से जुड़े प्रयोग कर चुकी है। इनमें शो या मूवी देखने वाले व्यूअर तय कर सकते थे कि दिख रहे कैरेक्टर्स आगे क्या करेंगे। इसके अलावा 'स्ट्रेंजर थिंग्स' और 'मनी हाइस्ट' जैसे शोज पर बेस्ड गेम्स भी नेटफ्लिक्स तैयार कर चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को जॉब प्रोफाइल के लिए खोज रही है।
गेम्स में नहीं दिखेंगे विज्ञापन
द इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की योजना ऐपल की ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन ऑफरिंग, ऐपल आर्केड जैसी सर्विस लाने की है। कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को यह वैकल्पिक सर्विस भी दे पाएंगे, जिससे वे गेमिंग कर सकें। नेटफ्लिक्स के गेमिंग से जुड़े सारे प्लान बेशक सामने नहीं आए हैं लेकिन कंपनी ने गेम्स में एडवर्टाइजिंग ना दिखाने का फैसला किया है। नए बदलाव की बात तब सामने आ रही है, जब गेमिंग इंडस्ट्री को कोविड-19 महामारी की वजह से फायदा मिला है।
N-प्लस सर्विस लाने वाली है नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स इन दिनों एक नई सर्विस 'N-प्लस' पर भी काम कर रही है। नेटफ्लिक्स की ओर से एक सर्वे करवाया गया है और लोगों से अलग-अलग फीचर्स और कंटेंट के बारे में पूछा गया है। नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि N-प्लस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नेटफ्लिक्स शोज के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। N-प्लस पर यूजर्स को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर दिखने वाला अडिशनल कंटेंट भी दिखाया जाएगा।
अकाउंट शेयरिंग पर रोक लगाने की कोशिश
नेटफ्लिक्स इस साल मार्च के बाद अपने यूजर्स को पॉप-अप दिखाकर उनसे अपना अकाउंट वेरिफाइ करने को कह रही है यूजर्स को ईमेल या टेक्स्ट पर भेजा गया कोड एंटर करने को कहा जाता है, हालांकि 'बाद में' ऐसा करने का विकल्प भी मिल जाता है। यह यूजर्स को पासवर्ड शेयरिंग से रोकने वाले फीचर की शुरुआती टेस्टिंग हो सकती है। फिलहाल केवल नेटफ्लिक्स फॉर टीवी ऐप में ऐसा पॉप-अप प्रॉम्प्ट कुछ यूजर्स को दिखा है।