'इंडियन आइडल 12' के सेट पर अनु मलिक को देख फिर भड़कीं सोना महापात्रा
क्या है खबर?
मशहूर गायिका सोना महापात्रा हर सामाजिक मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। खासकर महिलाओं के हक के लिए वह पूरी प्रबलता से अपनी आवाज उठाती आई हैं।
उन्होंने अब एक बार फिर 'इंडियन आइडल' के सेट पर संगीतकार और गायक अनु मलिक की वापसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
टीवी चैनलों के प्रति सोना ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। आइए जानते हैं सोना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
नाराजगी
टीवी चैनल सीरियल अपराधी अनु मलिक को वापस ले आए हैं- सोना
सोना ने लिखा, 'डर और मौत के इस माहौल में टीवी चैनल सीरियल अपराधी अनु मलिक को शो में वापस ले आए हैं। यह ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग के लिए भी शर्म की बात है। इन पुरुषों को पता है कि भारत में इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।'
सोना ने कुछ कानूनी कागजात भी साझा किए हैं, जिनमें उन्होंने उन बच्चियों की भी बातें बताई हैं, जिन्होंने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सोना का ट्वीट
In all the death, despair scrambling to stay afloat in this pandemic, TV channels have made a considered decision to sneak in serial sexual predators called out by multiple women in the public domain put them on the chair. This is not my shame #India . Its on @NCWIndia you.
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 6, 2021
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सोना का दूसरा ट्वीट
Anu Malik,Kailash Kher had even minors on their lists of women who spoke up about being sexually harassed assaulted. I have details of the legal docs sent by women to @NCWIndia from abroad even. They received no response.These men are confident that #India doesn’t care about us https://t.co/1GcJl5WunK
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 6, 2021
डाटा
कई अन्य शो में भी नजर आए अनु मलिक
बता दें कि अनु 'इंडियन आइडल 12' के अलावा कई दूसरे टीवी शोज में भी नजर आए हैं। उन्हें इससे पहले शो 'डांस दीवाने' में देखा जा चुका हैं, वहीं, अनु ने एक मराठी शो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
इल्जाम
सोना ने अनु पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
सोना #MeToo मूवमेंट के दौरान काफी सक्रिय थीं। उन्होंने पूरे जोर-शोर से इस अभियान का समर्थन किया था। इस मूवमेंट के दौरान अनु पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगे थे।
श्वेता पंडित और नेहा भसीन जैसी दूसरी गायिकाओं ने भी उनका समर्थन किया था।
इसके बाद अनु को 'इंडियन आइडल' से बाहर का रास्ता तो दिखा दिया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
कटाक्ष
पिछले महीने सोना ने अनु मलिक को बताया था 'दरिंदा'
पिछले महीने अनु को 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर देख सोना ने उनके साथ-साथ रेखा को भी आड़े हाथों लिया।
उन्होंने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर एक दुखद संगीत रियलिटी शो को बढ़ावा देने वाली एक अच्छी कलाकार और शानदार महिला रेखा को देखकर खुशी हुई। निराशाजनक क्यों? आप ऐसे शो को और क्या कहेंगे, जो एक दरिंदे को अपने मंच पर जगह देता है? अनु मलिक, वह हैशटैग के लायक भी नहीं है।'
लोकप्रियता
कई लोकप्रिय गाने गा चुकी हैं सोना महापात्रा
सोना एक सफल प्लेबैक सिंगर होने के साथ एक म्यूजिक कंपोजर और लेखक भी हैं। फिल्म 'फुकरे' का गाना 'अंबरसरिया..' सोना ने ही गाया था।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक विज्ञापन के गाने से की थी। आमिर खान की फिल्म 'डेल्ही बेली' में सोना को 'बेदर्दी राजा' गाने का मौका मिला।
उनके सुपरहिट शो 'सत्यमेव जयते' में सोना ने 'मुझे क्या बेचेगा रुपया' और 'घर याद आता है मुझे' गाने गाए, जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया।