Page Loader
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ गई क्लबहाउस ऐप, प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ गई क्लबहाउस ऐप, प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

May 21, 2021
02:08 pm

क्या है खबर?

ऑडियो ओनली मेसेजिंग प्लेटफॉर्म क्लबहाउस आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। पिछले साल केवल iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया यह प्लेटफॉर्म अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 'ड्रॉप-इन ऑडियो चैट' ऐप पिछले एक साल में तेजी से लोकप्रिय हुई है। फेसबुक और ट्विटर जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी इससे मिलते-जुलते फीचर्स अपनी दूसरी सेवाओं लेकर आए हैं।

लॉन्च

इसी सप्ताह कंपनी ने की घोषणा

क्लबहाउस एक इनवाइट-ओनली ऐप है और इसी सप्ताह कंपनी ने घोषणा की थी कि सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुक्रवार 21 मई तक यह ऐप उपलब्ध हो जाएगी। अब कंपनी की ओर से ऐप का लॉन्च एक ट्वीट से इसका लॉन्च कन्फर्म किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर क्लबहाउस सर्च करने पर कई ऐप्स की लिस्ट दिख जाती है, जिनमें से अल्फा एक्सप्लोरेशन की ओर से डिवेलप की गई ऐप आपको इंस्टॉल करनी है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

इंतजार

करना होगा इनवाइट का इंतजार

आईफोन यूजर्स की तरह ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी क्लबहाउस एक इनवाइट-ओनली ऐप होगी। यानी कि ऐप से जुड़ने के लिए यूजर्स को इनवाइट का इंतजार करना होगा, जो मौजूदा क्लबहाउस यूजर्स भेज सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को दूसरा विकल्प वेटलिस्ट का हिस्सा बनने का मिलता है। यानी कि ये यूजर्स इनवाइट मिलने तक इंतजार कर सकते हैं और तब तक दूसरे टॉपिक्स फॉलो कर सकते हैं।

फीचर्स

कुछ फीचर्स के लिए करना होगा इंतजार

क्लबहाउस फॉर एंड्रॉयड ऐप में इन-ऐप ट्रांसलेशंस, लोकलाइजेशन, कोई टॉपिक फॉलो करने की क्षमता और क्लब क्रिएट या मैनेज करने जैसे सभी फीचर्स नहीं मिले हैं। इसी तरह यूजर्स को ट्विटर और इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स लिंक करने और पेमेंट्स का विकल्प एंड्रॉयड वर्जन में नहीं दिया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स को iOS प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सभी फीचर्स के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि इस ऐप की शुरुआती टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ पूरी हो चुकी है।

ऐप

ऐसे काम करती है क्लबहाउस ऐप

किसी दूसरी चैटिंग ऐप की तरह क्लबहाउस पर भी चैट कर सकते हैं लेकिन उन्हें ऑडियो का विकल्प मिलता है ऐप में ऑडियो रूम्स बनाकर किसी एक विषय पर चर्चा की जा सकती है रूम जॉइन करने पर उन यूजर्स की बातें सुनाई देती हैं, जो आपस में किसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं और आप उसका हिस्सा बन सकते हैं। ऐप में टेक, बुक्स और बिजनेस जैसे कई टॉपिक्स फॉलो करने का विकल्प मिलता है।