एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को स्टिकर्स के सजेशंस देगा व्हाट्सऐप, मिलेगा नया फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है और यूजर्स को जल्द स्टिकर्स के सजेशन मिल सकते हैं। नई रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को टाइप किए गए शब्दों के हिसाब से स्टिकर्स के सुझाव दिए जाएंगे। स्टिकर्स से जुड़ा यह फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है, यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर दिया जाएगा। यह फीचर व्हाट्सऐप के नेटिव स्टिकर कलेक्शन तक सीमित हो सकता है।
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की रिपोर्ट में सामने आया है कि यह फीचर मेसेज में टाइप किए गए शब्द के हिसाब से स्टिकर्स के सुझाव देगा। पब्लिकेशन की ओर से नए फीचर का स्क्रीनशॉट और वीडियो भी शेयर किया गया है और दिख रहा है कि स्टिकर सजेशन उपलब्ध होने पर टेक्स्टबॉक्स में डिफॉल्ट स्टिकर आइकन दिखेगा। ऐपल और गूगल जैसी कंपनियां पहले ही यूजर्स को इमोजी और स्टिकर्स से सुझाव देती हैं।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप मेसेज में कोई शब्द टाइप करते वक्त उससे जुड़े स्टिकर्स के सुझाव यूजर्स को दिखेंगे। यूजर्स के टेक्स्टबॉक्स में स्टिकर आइकन फ्लैश होगा और सजेशंस देखने के लिए इस आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद संबंधित शब्द से जुड़े स्टिकर्स के सुझावों में से यूजर्स अपनी पसंद का स्टिकर चुन पाएंगे। हालांकि, अभी यह फीचर व्हाट्सऐप में मिलने वाले इन-हाउस स्टिकर पैक्स के साथ काम कर रहा है।
अभी डिवेलपमेंट फेज में है नया फीचर
नया स्टिकर सजेशन फीचर अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसे जल्द एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर स्टिकर्स और इमोजी का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है। जल्द ही नए फीचर को स्टिकर्स के अलावा इमोजी का सपोर्ट भी मिल सकता है, यानी कि मेसेज के हिसाब से इमोजी भी यूजर्स को सुझाए जाएंगे।
दो साल पहले आया था स्टिकर्स फीचर
व्हाट्सऐप पर अक्टूबर, 2018 में सबसे पहले स्टिकर्स फीचर दिया गया था। इसके बाद से स्टिकर्स में कई बदलाव किए गए हैं और अब यूजर्स को एनिमेटेड स्टिकर्स का सपोर्ट भी ऐप में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फेसबुक की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म थर्ड पार्टी स्टिकर पैक्स को सपोर्ट करता है। दूसरी मेसेजिंग सेवाओं जैसे- मेसेंजर और टेलीग्राम में लंबे वक्त से स्टिकर्स फीचर मिल रहा है।