अपने फेवरेट ट्विटर अकाउंट्स को दे पाएंगे टिप, आया नया 'टिप जार' फीचर
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अगर आपको किसी अकाउंट से किए गए ट्वीट्स पसंद हैं तो आप उसे टिप दे पाएंगे।
ट्विटर एक नया फीचर टिप जार लेकर आई है, जिसके साथ अकाउंट होल्डर्स को कमाई का विकल्प मिलेगा।
टिप जार फीचर सभी यूजर्स को नहीं दिया गया है और केवल चुनिंदा क्रिएटर्स, पत्रकारों, एक्सपर्ट्स और नॉन-प्रॉफिस से जुड़े अकाउंट्स पर मिलेगा।
यह फीचर केवल उन यूजर्स को मिल रहा है, जो अंग्रेजी में ट्विटर इस्तेमाल करते हैं।
ब्लॉग
टिप्स में अपना हिस्सा नहीं लेगी ट्विटर
ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए 'टिप जार' फीचर की जानकारी दी है।
कंपनी ने लिखा, "टिप जार ट्विटर की दमदार आवाजों और उनके साथ शुरू होने वाले कन्वर्सेशंस को सपोर्ट करने का आसान तरीका है। यह यूजर्स के लिए ट्विटर को पैसों की मदद से सपोर्ट करने और सपोर्ट रिसीव करने का नया तरीका और इस दिशा में पहला कदम है।"
खास बात यह है कि अकाउंट्स को मिलने वाली टिप में ट्विटर कोई कट नहीं लेगी।
फीचर
फॉलो बटन के साथ दिखेगा विकल्प
टिप जार विकल्प एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और प्रोफाइल्स पर दिखने वाले फॉलो बटन के बगल टिप जार आइकन यूजर्स को दिखेगा।
जो यूजर्स टिप्स देना चाहें, वे इस आइकन पर टैप कर पेमेंट के लिए दिखने वाले विकल्पों में से किसी एक को चुन सकेंगे।
ट्विटर अभी बैंडकैंप, कैश ऐप, पेट्रिऑन, पेपाल और वेन्मो जैसे विकल्प दे रही है।
इनमें से किसी एक को चुनने पर पेमेंट पेज स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
तरीका
ऐसे इनेबल कर सकते हैं 'टिप जार' ऑप्शन
जो ट्विटर यूजर्स टिप जार आइकन अपने प्रोफाइल पर इनेबल करना चाहते हैं, उन्हें 'एडिट प्रोफाइल' सेक्शन में जाना होगा।
यहां दिखने वाले टिप जार आइकन को इनेबल करने के बाद यूजर्स को अपने पेमेंट डीटेल्स एंटर करने होंगे, जिससे टिप्स सीधे उनके अकाउंट में भेजे जा सकें।
अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध यह फीचर जल्द बाकियों के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
इसके अलावा ट्विटर अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं का सपोर्ट भी इसके लिए लेकर आएगी।
सुपरफॉलो
क्या सुपरफॉलो फीचर का विकल्प है टिप जार?
पिछली रिपोर्ट्स में एक और ट्विटर फीचर से जुड़ी जानकारी सामने आई थी, जिसके साथ ट्वीट्स के बदले कमाई का विकल्प यूजर्स को मिल सकता है।
कुछ अकाउंट्स में कंपनी सुपरफॉलो ऑप्शन ऐड कर सकती है, यानी कि इनके ट्वीट्स देखने के लिए फॉलोअर्स को तय रकम चुकानी होगी।
नया टिप जार विकल्प सुपरफॉलो की जगह लेगा या नहीं, इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा गया है।
इतना साफ है कि ट्विटर कमाई के विकल्प तलाश रही है।