फ्लिपकार्ट से लगभग 40,000 रुपये कम में खरीदें दो डिस्प्ले वाला LG विंग स्मार्टफोन
क्या है खबर?
LG के स्मार्टफोन विंग को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फेस्ट सेल के दौरान इसे लगभग 40,000 रुपये कम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है।
इसे पिछले साल भारत में 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 'नोटिफाई मी' पर जाकर अपनी ईमेल आईडी डाल सकते हैं। इससे जैसे ही स्मार्टफोन सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, आपकी ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन आ जाएगी।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी गई दो डिस्प्ले
LG विंग में बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6.8 इंच की फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाली POLED डिस्प्ले के साथ-साथ 1:15:1 एस्पेक्ट रेशियो वाली 3.9 इंच की एक अतिरिक्त छोटी G-OLED डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा सेटअप
कैसा है कैमरा सेटअप?
LG के विंग स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे और आगे की ओर एक कैमरा लगा है।
इसमें पीछे 64MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 12MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। साथ ही पीछे की ओर LED फ्लैश भी लगा हुआ है।
इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है स्मार्टफोन
LG विंग स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 2TB तक बढ़या जा सकता है।
LG के हाई एंड विंग स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग 4.0+ के सपोर्ट के साथ 4,000mAh की ली पॉलीमर बैटरी दी गई है।
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर लगा हुआ है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, USB चार्जिंग पोर्ट, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, ऑडियो जैक आदि दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है नई कीमत?
सेल में दाम में लगभग 40,000 रुपये कम होने के बाद अब LG विंग की नई कीमत 29,999 रुपये हो गई है। हालांकि, यह सेल कब से शुरु होगी और नई कीमत में स्मार्टफोन कब बिक्री उपलब्ध होगा। इसकी जानकारी अभी नहीं है।