अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं इंस्टाग्राम रील्स वीडियोज? यहां से जाने तरीका
टिक-टॉक बैन होने के बाद ज्यादातर लोग उसकी जगह शॉर्ट वीडियोज बनाने के लिए इंस्टाग्राम के रील्स फीचर का उपयोग कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर कई लोग रील्स बनाकर उपलोड करते हैं। टिक-टॉक पर वीडियोज बनाना और उन्हें डाउनलोड और सेव करना बहुत आसान होता था, लेकिन इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करना इतना आसान नहीं है। इस बात का ध्यान रखते हुए हमने एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने का तरीका बताया है।
रील्स सेव करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इंस्टाग्राम रील्स सेव करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम में जाकर सर्च बार में जाकर उस रील्स को सर्च कर ओपन करना होगा, जिसे आप सेव करना चाहते हैं। इसके अलावा आप उस व्यक्ति की प्रोफाइल में जाकर न्यू रील्स के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप कर जिस रील्स को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन कर सकते हैं। अब वीडियो पर नीचे की ओर बनी तीन डॉट्स पर टैप करें। सेव पर टैप कर रील्स सेव कर लें।
सेव वीडियो को देखने के लिए प्रोफाइल में जाएं
सेव की गई रील्स को देखने के लिए आपको वापस इंस्टाग्राम होम पर जाना होगा। उसेक बाद अपने प्रोफाइल पर जाने के लिए राइट साइड में दिए गए प्रोफाइल के आयकन पर टैप करें। फिर हैमबर्ग आयकन पर टैप कर सेंटिंग में जाएं। उसके बाद अकाउंट में जाएं। अब आपको सेव का ऑप्शन मिलेगा। उसे सिलेक्ट करें और सेव वीडियोज को देख लें। हालांकि, ये रील्स आपके स्मार्टफोन में सेव नहीं होगी।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कैसे करें डाउनलोड?
अगर इंस्टाग्राम रील्स को आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप की मदद लेने होगी। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। इसके बाद इंस्टाग्राम में जाकर उस रील्स वीडियो को ओपन करें, जिसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं। फिर तीन डॉट्स पर टैप कर कॉपी लिंक पर जाकर लिंक कॉपी कर लें।
कॉपी लिंक को यहां करें पेस्ट
ऐसा करने के बाद वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें। अब आपके द्वारा कॉपी किए गए लिंक अपने आप यहां पर पेस्ट हो जाएगी। फिर अपने स्मार्टफोन की गैलरी में जाएं वहां आपको यह रील्स वीडियो दिखाई देगी। बता दें कि इसे आप अपनी इच्छा अनुसार एडिट कर सकते हैं। यहां तक कि किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप के जरिये इसे किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
आईफोन के लिए डाउनलोड करनी होगी यह ऐप
आईफोन में इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के लिए यूजर्स ऐप स्टोर से इनसेवर फॉर इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करें। इसे इंस्टॉल करने के बाद इंस्टाग्राम में जाकर ऊपर बताए गए तरीके से लिंक को कॉपी कर लें। इसके बाद ऐप को ओपन करते ही कॉपी किया गया लिंक अपने आप पेस्ट हो जाएगा और वीडियो डाउनलोड हो जाएगी। इसे देखने के लिए फोटोज ऐप में जाकर ऑप्शन्स पर टैप करें और शेयर पर जाएं और सेव वीडियो पर टेप करें।
अगर खुद बनाना चाहते हैं रील्स तो अपनाएं यह तरीका
इंस्टाग्राम ऐप में जाकर रील्स बनाना बहुत आसान है। इसके लिए ऐप में जाकर कैमरा ओपन करें। बूमरैंग, सुपरजूम, हैंड्स-फ़्री और लेआउट के लिए दिए गए ऑप्शन के साथ ही रील्स के लिए भी ऑप्शन दिया गया होगा। रील्स ऑप्शन पर टैप करने के बाद इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी में से अपनी इच्छा अनुसार कोई भी म्यूजिक सेलेक्ट कर रील्स बना लें। यूजर्स वीडियो शेयर करने से पहले टाइमर, स्पीड जैसे ऑप्शन्स का भी उपयोग कर सकते हैं।