Page Loader
साइबर हमला: बोट के 75 लाख से अधिक ग्राहकों का डाटा हुआ लीक
बोट के 75 लाख से ज्यादा ग्राहकों की जानकारी एक हैकर ने लीक कर दी है (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@boatxaman)

साइबर हमला: बोट के 75 लाख से अधिक ग्राहकों का डाटा हुआ लीक

Apr 08, 2024
01:51 pm

क्या है खबर?

साइबर हमले में ऑडियो डिवाइस और स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी बोट के 75 लाख से ज्यादा ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी लीक हो गई और डार्क वेब पर दिखाई दी है। लीक हुए डाटा में नाम, पता, संपर्क नंबर, ईमेल ID और ग्राहक ID जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल हैं। हालांकि, इसको लेकर बोट ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इसका खुलासा ShopifyGUY नामक एक हैकर ने करते हुए बोट लाइफस्टाइल के डाटाबेस तक पहुंचने का दावा किया है।

खतरा 

ग्राहकों को सता रहा यह डर 

फोर्ब्स के अनुसार, डार्क वेब पर लीक हुए डाटा में कथित तौर पर 75.5 लाख एंट्री शामिल हैं। इससे प्रभावित ग्राहकों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है। इससे उनके सिर पर वित्तीय धोखाधड़ी, फिशिंग हमले और पहचान चोरी होने की तलवार लटक गई है। लीक हुई व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग साइबर ठगी, बैंक खातों तक अनधिकृत पहुंच हासिल करने और क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करने में हो सकता है।

नुकसान 

कंपनी की प्रतिष्ठा को हो सकता है नुकसान 

जानकारों का मानना है कि इस साइबर हमले से बोट के प्रति ग्राहकों का विश्वास कमजोर हो सकता है। साथ ही कानूनी नतीजे भी भुगतने पड़ सकते हैं। बता दें, अमन गुप्ता और समीर मेहता ने 2016 में बोट की स्थापना की थी। अमन शार्क टैंक में भी दिखाई देते हैं। बोट ने पिछले वित वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।