Page Loader
हैकर्स चंद सेकेंड में तोड़ सकते हैं आपका पासवर्ड, ऐसे रहें सुरक्षित
हैकर्स सेकेंड में हैक कर सकते हैं अकाउंट

हैकर्स चंद सेकेंड में तोड़ सकते हैं आपका पासवर्ड, ऐसे रहें सुरक्षित

May 12, 2024
03:50 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए ज्यादातर हैकर्स लोगों के पासवर्ड को तोड़ उनके ऑनलाइन अकाउंट का दुरुपयोग करते हैं। IT फर्म हाइव सिस्टम्स के हालिया निष्कर्षों ने हैकिंग को विफल करने में पासवर्ड की लंबाई और जटिलता के महत्व पर प्रकाश डाला है। रिपोर्ट के अनुसार, कोई भी अनुभवी हैकर 37 सेकेंड में आपका एक सामान्य पासवर्ड तोड़ सकता है। ज्यादातर लोग 8 अक्षरों के ही पासवर्ड का उपयोग करते हैं।

पासवर्ड

8 अंकों का पासवर्ड हो सकता है खतरनाक

हैकर्स यह मानकर चलते हैं कि यूजर ने अपना पासवर्ड 8 अक्षरों का इस्तेमाल करके सेट किया है। ऐसे में अगर आप अभी भी पुराना और छोटा पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपका अकाउंट 37 सेकेंड से भी कम समय में हैक हो सकता है। शोध के अनुसार, एक बुनियादी 8 अक्षरों वाला पासवर्ड हैकर्स द्वारा किए जाने वाले क्रूर हमलों का सामना नहीं कर सकता है और इसे 37 सेकेंड से कम समय में तोड़ा जा सकता है।

सुरक्षा

कैसे रखें अपने अकाउंट को सुरक्षित?

अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है और यह बहुत आसान भी है। आपको बस अपने पासवर्ड की लंबाई को 8 अक्षरों से बढ़कर 16 अक्षरों का करना होगा। ऐसा करके आप हैकर्स द्वारा पासवर्ड तोड़ने में लगने वाले समय को एक सदी से भी ज्यादा तक बढ़ा सकते हैं। यह सुनिश्चित करके कि आपका पासवर्ड लंबा, जटिल और अनोखा है, आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी को साइबर खतरों से सुरक्षित रख सकते हैं।