एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स भी जल्द ऐपल TV का कर सकेंगे उपयोग, कंपनी लॉन्च करेगी ऐप
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अपने ऐपल TV ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट पर भी जल्द ही उपलब्ध करा सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वर्तमान में इस नए प्रोजेक्ट के लिए इंजीनियरों को काम पर रख रही है। पहले ऐपल TV ऐप केवल आईफोन और कुछ एंड्रॉयड स्मार्ट TV पर ही उपलब्ध थी, लेकिन अब ऐपल अपनी पहुंच का विस्तार कर रही है।
ऐपल TV पर मिलते हैं ऐसे कंटेंट
ऐपल TV ऐप विभिन्न प्रकार की कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए एक हब के रूप में कार्य करती है। ऐप के भीतर यूजर्स स्टोर से फिल्में और TV शो खरीद या किराए पर ले सकते हैं और फ्राइडे नाइट बेसबॉल और MLS सीजन पास सहित लाइव स्पोर्ट्स कंटेंट तक पहुंच सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ऐप यूजर्स को HBO और शोटाइम जैसे अन्य ऐपल TV चैनलों की सदस्यता लेने की अनुमति देता है।
भारत में कितनी है ऐपल TV प्लस की सब्सक्रिप्शन?
भारत में ऐपल TV+ की सब्सक्रिप्शन कीमत 99 रुपये प्रति महीने निर्धारित की गई है। कंपनी अपने नए ग्राहकों को 7 दिन का फ्री-ट्रायल भी उपलब्ध कराती है। इसके अतिरिक्त, अगर आप कोई नया ऐपल डिवाइस खरीदते हैं, जैसे कि आईफोन, आईपैड, ऐपल TV, मैक या आईपॉड टच, तो आप एक वर्ष के लिए ऐपल TV+ का निःशुल्क आनंद ले सकते हैं। सब्सक्रिप्शन फैमिली शेयरिंग सपोर्ट करती है, जिससे परिवार के 6 सदस्य एक सब्सक्रिप्शन शेयर कर सकते हैं।