एंड्रॉयड फोन में इंटरनेट स्पीड नहीं मिल रही अच्छी? ऐसे कर सकते हैं ठीक
कभी-कभी ऐसा होता है, जब हमें अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट की जरूरत होती है, लेकिन उसी समय नो इंटरनेट कनेक्शन का मैसेज दिखने लगता है। ऐसी समस्या का सामना कभी-कभी हमें इस वजह से करना पड़ता है, क्योंकि हम सीमा से अधिक दैनिक डाटा का उपयोग कर चुके होते हैं, लेकिन कई बार यह फोन की सेटिंग से जुड़ी कमियों के कारण भी होता है। आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर फोन पर बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी पा सकते हैं।
बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अपना फोन रीस्टार्ट करें: फोन को रीस्टार्ट करने से अक्सर उसकी कई तकनीकी समस्याएं हल हो जाती हैं, जिससे इंटरनेट कनेक्टिविटी भी सुधर जाता है। अगर आप सही कनेक्टिविटी नहीं प्राप्त कर रहे तो अपने डिवाइस को रीस्टार्ट करें। फोन और ऐप अपडेट करें: कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण भी नेटवर्क स्पीड पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में अगर आपको कनेक्टिविटी सही नहीं मिल रही तो पहले सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस अपडेट है।
इन बातों पर भी गौर करें
ऐप कैश साफ करें: फोन में ऐप्स और एंड्रॉयड सिस्टम से कैश किया गया डाटा समय के साथ जमा हो सकता है और आपकी इंटरनेट स्पीड को धीमा कर सकता है। डाटा उपयोग और बैकग्राउंड ऐप की जांच करें: बहुत अधिक डाटा उपयोग या बहुत ज्यादा बैकग्राउंड ऐप आपकी नेटवर्क स्पीड को धीमा कर सकते हैं। नेटवर्क सेटिंग रिसेट करें: अगर सब कुछ करने के बाद कनेक्टिविटी सही नहीं मिल रही तो एक बार नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करें।