Page Loader
ऐपल डिवाइस यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, साइबर हमले का है खतरा
ऐपल डिवाइस यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल डिवाइस यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, साइबर हमले का है खतरा

Apr 03, 2024
03:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने साइबर सुरक्षा के जोखिमों की आशंका को देखते हुए भारत में ऐपल यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। CERT-In की चेतावनी के अनुसार, यह सुरक्षा जोखिम उन आईफोन और आईपैड यूजर्स को प्रभावित करती है, जिनके डिवाइस 17.4.1 से पहले के iOS और आईपैडOS वर्जन पर चल रहे हैं। इन सुरक्षा जोखिमों का फायदा उठाकर हैकर्स साइबर हमला कर यूजर्स का संवेदनशील डाटा चोरी कर सकते हैं।

खतरा

मैकबुक यूजर्स के लिए भी है खतरा

रिपोर्ट के अनुसार, यह सुरक्षा कमियां 17.4.1 वर्जन से पहले के ऐपल सफारी को भी प्रभावित करती है, जो मैकOS मोंटेरे के लिए उपलब्ध है। यह समस्या 13.6.6 वर्जन से पहले के मैकOS वेंचर और 14.4.1 से पहले के मैकOS सोनोमा का उपयोग करने वाले मैकबुक यूजर्स को भी प्रभावित करती है। आईफोन, आईपैड और मैकबुक के साथ-साथ ऐपल विजन प्रो हेडसेट यूजर्स के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।

सुरक्षा

अपने डिवाइस को कैसे रखें सुरक्षित? 

अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते रहें और कंपनी की तरफ से जारी किए गए सभी सुरक्षा पैच को लागू करें। कभी भी किसी अनजान नेटवर्क से जुड़ने से परहेज करें और सुरक्षित वाई-फाई का ही उपयोग करें। अपने किसी अकाउंट का पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं और समय-समय पर उसे बदलते रहें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें और अनजान ऐप इंस्टाल ना करें।