आपके खर्राटे और खांसी ट्रैक कर पाएगा एंड्रॉयड फोन, रखेगा सेहत का ख्याल
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड में जल्द कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है, जिनकी मदद से सेहत का ख्याल रखा जाएगा। पिछले साल पिक्सल फोन्स को मिले फीचर के साथ फोन का कैमरा हार्ट और रिस्पाइरेटरी रेट्स ट्रैक कर सकता है। अब कंपनी एंड्रॉयड फोन्स की मदद से खर्राटे या खांसी ट्रैक करने का विकल्प देने वाली है। नया फीचर तय करेगा कि यूजर्स को अच्छी नींद आ रही है या नहीं।
APK टियरडाउन से मिली जानकारी
9to5Google ने बताया है कि गूगल हेल्थ स्टडीज ऐप को मिले लेटेस्ट अपडेट के APK टियरडाउन में सामने आया है कि कंपनी ऑन-डिवाइस 'स्नोर एंड कफ डिटेक्शन' फीचर्स पर काम कर रही है। इन फीचर्स को अगले कुछ महीनों में पिक्सल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। नए फीचर्स कंपनी की 'स्लीप ऑडियो कलेक्शन' स्टडी का हिस्सा बनाए गए हैं, जो अभी केवल गूगल के कर्मचारियों तक ही सीमित है।
स्लीपिंग पैटर्न ट्रैक करने से जुड़े फीचर्स पर काम
गूगल ने स्टडी में बताया है कि इसकी हेल्थ सेंसिंग टीम सेंसिंग क्षमताओं से जुड़े एडवांस्ड स्वीट पर काम कर रही है, जिसका मकसद यूजर्स को उनके स्लीपिंग पैटर्न से जुड़ी ज्यादा जानकारी देना है। स्नोर डिटेक्शन और स्लीप डिटेक्शन फीचर्स को कंपनी 'बेडसाइड मॉनीटरिंग' फीचर्स के तौर पर ला सकती है और वे बेहतर प्राइवेसी देते हुए काम करेंगे। यानी कि फीचर्स के लिए जुटाया गया डाटा गूगल क्लाउड पर नहीं भेजा जाएगा और डिवाइस में ही प्रोसेस होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल ने CVS में मिनिटक्लीनिक के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद यूजर्स ना सिर्फ किसी डॉक्टर के बारे में सर्च कर पाएंगे, बल्कि उसके साथ अपॉइंटमेंट भी शेड्यूल कर सकेंगे। नया फीचर अभी केवल अमेरिका में दिया जा रहा है।
सभी यूजर्स को कब तक मिलेंगे नए फीचर्स?
नए फीचर्स की उपलब्धता को लेकर गूगल की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। शुरू में इन्हें केवल गूगल पिक्सल डिवाइसेज का हिस्सा बनाया जा सकता है और बाद में ये बाकी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट होंगे। गूगल ने हार्ट रेट और रिस्पाइरेटरी रेट डिटेक्शन फीचर्स के साथ भी ऐसा ही किया था और पिक्सल यूजर्स के साथ लंबी टेस्टिंग के बाद इन्हें हेल्थ ऐप का हिस्सा बनाया गया।
नेस्ट टैबलेट में भी मिल सकते हैं नए फीचर्स
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में एक और संभावना का जिक्र किया है, जिसके हिसाब से नए फीचर्स को गूगल अपने नेस्ट टैबलेट का हिस्सा बना सकती है। सामने आया है कि इस बार गूगल नेस्ट डिस्प्ले को बड़ा अपग्रेड देते हुए, इसे स्पीकर से निकालकर टैबलेट की तरह इस्तेमाल करने का विकल्प भी देगी। हालांकि, गूगल ने नए फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ इन फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है।
भारत में नए स्वास्थ्य फीचर्स लाई गूगल
बीते दिनों गूगल ने घोषणा की है कि भारत में यूजर्स के लिए यूट्यूब पर भी हेल्थ-फोकस्ड फीचर्स रोलआउट हो रहे हैं। यूट्यूब ऐप में यूजर्स को अब स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल्स दिखाए जाएंगे। इसके साथ यूजर्स को सही सोर्सेज से स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जानकारी मिलेगी। हेल्थ कंटेंट शेल्व्स में वे वीडियोज हाइलाइट किए जाएंगे, जो स्वास्थ्य से जुड़े उन मुद्दों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में यूजर्स सर्च कर रहे हैं।