
यूट्यूबर भुवन बाम ने जारी किया अपनी सीरीज 'ढिंढोरा' का फर्स्ट लुक
क्या है खबर?
मौजूदा हालात में डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का रुझान बढ़ा है। इसी के मद्देनजर मेकर्स भी OTT प्लेटफॉर्म के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
हाल में डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कई प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। इसी बीच मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं।
उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'ढिंढोरा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह एक मिनी वेब सीरीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 'ढिंढोरा' का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'भुवन का पहला वेब शो 'ढिंढोरा' इस अक्टूबर महीने में रिलीज होने वाला है।'
BB Ki Vines के बैनर तले इस सीरीज का निर्माण किया जाएगा। सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी निर्देशन हिमांक गौर के कंधे पर होगी। सीरीज का निर्माण रोहित राज कर रहे हैं।
इस प्रोजेक्ट में भुवन लीड रोल में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
BHUVAN BAM: 'DHINDORA' FIRST LOOK... The first web show by #BhuvanBam, #Dhindora, is releasing this October... #BBKiVines presents' #Dhindora, starring #BhuvanBam... Directed by #HimankGaur... Produced by #RohitRaj... Trailer out soon. @Bhuvan_Bam @Rohitonweb pic.twitter.com/6Zu6HEe4rt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2021
सूचना
सीधे यूट्यूब पर रिलीज होगी सीरीज
इस सीरीज में हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ मनोरंजन का भरपूर डोज शामिल होगा। सीरीज को सीधे यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।
जल्द सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो सकता है। भुवन ने भी सीरीज का फर्स्ट लुक अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'BB Ki Vines की सीरीज 'ढिंढोरा' इस अक्टूबर महीने में आपके यूट्यूब स्क्रीन पर आ रही है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
Dhindora- A BB Ki Vines web series, coming this October on your YouTube screen! #Dhindora peet do 📣#BBKiVines #bhuvanbam pic.twitter.com/9cJYdhw7iU
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) October 3, 2021
बयान
प्रोजेक्ट को लेकर भुवन ने क्या कहा?
'ढिंढोरा' का फर्स्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में भुवन मफलर, चश्मा और हाथ में बैग लटकाए हुए दिखे हैं।
उन्होंने अपने बयान में कहा, "6 साल पहले जब से मैंने यूट्यूब के साथ शुरुआत की थी, तभी से सभी का प्यार पाकर बहुत अच्छा लगा है। मेरी राय में 'ढिंढोरा' के लिए यूट्यूब ऑरिजनल्स हमारे सभी दर्शकों तक पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम है। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हमारी साझेदारी और मजबूत होगी।"
जानकारी
कोरोना से हुआ था भुवन के माता-पिता का निधन
कोरोना महामारी के कारण हाल में भुवन के माता-पिता का निधन हो गया था। अपने माता-पिता के निधन के बाद भुवन भीतर से टूट गए थे।
भुवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने पैरेंट्स के दिवंगत होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'कोरोना की वजह से मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस को खो दिया। आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। एक महीने में सब बिखर चुका है।'