सैमसंग के बिंग को इस्तेमाल करने की खबर से अल्फाबेट को करोड़ों का घाटा, जानें मामला
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गूगल को चुनौती दे दी है और गूगल को इसका नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट को सैमसंग द्वारा बिंग को अपनाने की खबर से खरबों रुपये का घाटा लगा है। इससे पहले अल्फाबेट को बार्ड की लॉन्चिंग के दौरान खरबों रुपये का घाटा लगा था। गूगल की सबसे ज्यादा कमाई वाले प्रोडक्ट गूगल सर्च को माइक्रोसॉफ्ट के नए बिंग से भी चुनौती मिल रही है।
अल्फाबेट को हुआ 46 खरब रुपये का नुकसान
सैमसंग की खबर सामने आने के बाद अल्फाबेट के शेयर लगभग 4 प्रतिशत गिर गए हैं और इससे उसे लगभग 46 खरब रुपये का नुकसान हुआ है। पिछले हफ्ते ही न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि सैमसंग अपने डिवाइस में अब डिफॉल्ट सर्च के लिए गूगल की जगह बिंग का इस्तेमाल शुरू कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल को सैमसंग के साथ अनुबंध से सालाना 2 खरब रुपये से अधिक की कमाई होती है।
बार्ड की लॉन्चिंग के वक्त भी हुआ था खरबों का नुकसान
फरवरी में गूगल ने ChatGPT से मुकाबले के लिए जब बार्ड लॉन्च किया था तो उस समय भी अल्फाबेट को लगभग 82 खरब रुपये का नुकसान हुआ था। तब कहा गया था कि गूगल ने ChatGPT की लोकप्रियता को देखते हुए बार्ड को समय से पहले लॉन्च कर दिया था। नुकसान की वजह ये थी की बार्ड ने एक सवाल का गलत जवाब दे दिया था और देखते ही देखते अल्फाबेट के शेयरों के दाम काफी गिर गए थे।
सर्च के मामले में अब बिंग से मिल रही है गूगल को टक्कर
सर्च इंजन के मामले में माइक्रोसॉफ्ट बिंग काफी समय से बाजार में है, लेकिन गूगल के मुकाबले कोई सर्च इंजन लोकप्रिय नहीं हुआ। कुछ महीने पहले जब से माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI के साथ मिलकर बिंग को AI क्षमताओं से लैस कर लॉन्च किया है, तब से बिंग के यूजर्स बढ़े हैं। इससे गूगल को झटका लगा है। हालांकि, गूगल का नया सर्च इंजन भी आने वाला है और वह वर्तमान वाले को भी AI से लैस करेगी।
माइक्रोसॉफ्ट और गूगल हैं एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी
माइक्रोसॉफ्ट और गूगल अधिकतर मामलों में एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी हैं। गूगल कई मामलों में माइक्रोसॉफ्ट से ज्यादा चर्चित है। गूगल जहां एंड्रॉयड OS और इससे जुड़े सॉफ्टवेयर और ऐप में आगे है, वहीं माइक्रोसॉप्ट कंप्यूटर के विंडोज OS और वर्क स्पेस टूल में आगे है। हालांकि, सर्च के मामले में गूगल सर्च हमेशा आगे रही और इसे गूगल की कमाई का सबसे बड़ा स्त्रोत भी कहा जाता है। अब माइक्रोसॉफ्ट ने सर्च में भी सेंध लगाना शुरू कर दिया।