गूगल ने मैप में शुरू किया 'इमर्सिव व्यू' फीचर, क्या है इसका काम?
यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने और मुकाबले में बने रहने के लिए कंपनियां अपने ऐप को अपडेट कर उसमें नए फीचर्स जोड़ती रहती हैं। अब गूगल ने अपने मैप्स में 'इमर्सिव व्यू' फीचर को बड़े पैमाने पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कुछ गूगल मैप यूजर्स के डिवाइस में 'इमर्सिव व्यू' फीचर दिखने भी लगा है। ऐसे में जानते हैं कि गूगल का यह फीचर क्या है और कैसे काम करता है।
किसी भी जगह का वर्चुअल अनुभव देता है 'इमर्सिव व्यू'
गूगल मैप का 'इमर्सिव व्यू' ऐसा फीचर है जिसकी मदद से लोग किसी भी जगह, बाजार और लोकप्रिय स्थानों को बिना उस जगह पर पहुंचे ही उसका अनुभव कर सकते हैं। ऐसे समझिए कि यूजर्स वर्चुअली किसी भी जगह के माहौल का अनुभव कर सकते हैं। 'इमर्सिव व्यू' के जरिए किसी लोकप्रिय जगह के बारे में ये तक देखा जा सकता है वह जगह किसी खास समय और मौसम में कैसी दिखती है।
अंदर की तस्वीरें भी दिखाता है 'इमर्सिव व्यू'
गूगल मैप 'इमर्सिव व्यू' किसी शहर की लोकप्रिय जगहों का सुझाव देता है और वहां के सुंदर दृश्यों को दिखाने के लिए बिल्डिंग के अंदर की तस्वीरें भी दिखाता है। आप किसी होटल, रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं तो वहां जाने से पहले आप उसके अंदर की तस्वीरें देख सकते हैं और उसके अंदर के माहौल का वर्चुअल तौर पर अनुभव ले सकते हैं। इससे वहां जाने या न जाने के बारे में बेहतर निर्णय ले पाएंगे।
किसी भी डिवाइस और फोन में काम करता है फीचर
गूगल मैप्स 'इमर्सिव व्यू' में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कंप्यूटर विजन का उपयोग किया जाता है। 'इमर्सिव व्यू' की खासियत यह है कि ये किसी भी डिवाइस और फोन में काम करता है। गूगल ने मैप्स टू वियर OS स्मार्टवॉच में फोनलेस नेविगेशन सपोर्ट भी शुरू किया है। इसके जरिए जब तक वियर ओएस से लैस स्मार्टवॉच में LTE कनेक्टिविटी या वाई-फाई नेटवर्क है तब तक गूगल मैप और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए पेयर्ड फोन की जरूरत नहीं होगी।
किसी शहर में जाने से पहले उसे बेहतर ढंग से समझने में मिलती है मदद
गूगल मैप्स के 'इमर्सिव व्यू' फीचर को फरवरी में 5 शहरों लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को और टोक्यो में पेश किया गया था। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में 'इमर्सिव व्यू' फीचर को डबलिन, वेनिस सहित अन्य शहरों में रोल आउट किए जाने की बात भी कही थी। गूगल का कहना था कि इसकी मदद से यूजर्स को नए शहर में जाने से पहले उसे बेहतर ढंग से समझने और योजना बनाने में मदद मिलेगी।
कैसे इस्तेमाल करें गूगल मैप का 'इमर्सिव व्यू' फीचर?
गूगल मैप 'इमर्सिव व्यू' का इस्तेमाल काफी हद तक उसी तरह है जैसे 'स्ट्रीट व्यू' फीचर है। 'स्ट्रीट व्यू' फीचर को गूगल ने मैप में इंटीग्रेट किया था, इसी तरह 'इमर्सिव व्यू' फीचर भी इंटीग्रेट किया गया है। 'इमर्सिव व्यू' का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सिर्फ अपना गूगल मैप अपडेट करना पड़ सकता है। इसके बाद जब आप मैप खोलेंगे तो आपको एक नया 'इमर्सिव व्यू' कार्ड दिखेगा। 'इमर्सिव व्यू' के लिए इसी कार्ड को टैप करना होगा।