माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT संचालित बिंग पर चैट की सीमा को बढ़ाया
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT संचालित वेब ब्राउजर बिंग पर चैट की प्रति दिन सीमा को 50 से बढ़ाकर 60 तक कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने प्रति सेशन चैट को भी 5 से बढ़ाकर 6 कर दिया है। कंपनी ने घोषणा की कि वह चैट की सीमा 100 तक बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। बता दें, इस महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने AI-संचालित बिंग को ChatGPT एकीकरण के साथ लॉन्च किया था।
बिग चैट पर जल्द मिलेगा बदलाव
माइक्रोसॉफ्ट बिंग चैट यूजर्स के लिए नए कुछ नए परीक्षण शुरू करने जा रही है, जो यूजर्स को चैट टोन यानी चैट के जवाब का तरीका चुनने की सुविधा देगा। भविष्य में बिंग चैट यूजर्स को तीन टोन मिलेंगे, इसमें पहला टोन सटीक और छोटा होगा, दूसरा सर्च पर केंद्रित उत्तर देगा और तीसरा क्रिएटिव पर ध्यान केंद्रित करेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI में 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया है।