Page Loader
नया सर्च इंजन लाने की तैयारी में गूगल, मौजूदा सर्च को भी करेगी AI से लैस
गूगल सर्च इंजन को AI से लैस बिंग से मिल रही है टक्कर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नया सर्च इंजन लाने की तैयारी में गूगल, मौजूदा सर्च को भी करेगी AI से लैस

लेखन रजनीश
Apr 17, 2023
03:48 pm

क्या है खबर?

सर्च के मामले में गूगल सालों से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है, लेकिन हाल ही में इसको अपने प्रतिद्वंदी माइक्रोसॉफ्ट के AI से लैस बिंग सर्च इंजन से टक्कर मिल रही है। खबर यह भी है कि सैमसंग अपने डिवाइस में डिफॉल्ट सर्च इंजन के लिए अब गूगल सर्च की जगह माइक्रोसॉफ्ट के बिंग के इस्तेमाल पर विचार कर रही है। इसके बाद अब गूगल एक नया सर्च इंजन लाने की तैयारी में है।

गूगल

गूगल के लिए मुश्किल बन रहा है नया बिंग

गूगल के लिए सैमसंग वाली खबर किसी झटके से कम नहीं है। गूगल सर्च के लिए सैमसंग और गूगल के बीच लगभग 2 खरब रुपये से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट है। ऐपल के साथ भी गूगल का लगभग 16 खरब रुपये का कॉन्ट्रैक्ट है। नया बिंग गूगल के वर्षों के साम्राज्य के लिए खतरा हो सकता है। इससे मुकाबले के लिए गूगल नए सर्च इंजन के साथ ही वर्तमान सर्च इंजन को भी AI से लैस करने में लगी है।

मैगी

सर्च इंजन को अपग्रेड करना गूगल के लिए हो गया है जरूरी

द न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा देखे गए आंतरिक दस्तावेजों के अनुसार, गूगल नए सर्च इंजन की तैयारी के साथ ही अपने वर्तमान सर्च इंजन को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के साथ अपग्रेड कर रही है। नए सर्च इंजन को मैगी नाम के प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जा रहा है। नया सर्च इंजन यूजर्स की जरूरतों का अनुमान लगाने के साथ ही अधिक व्यक्तिगत अनुभव देगा। अपने सर्च इंजन को अपग्रेड करना गूगल के लिए बहुत जरूरी हो गया है।

लैब

ChatGPT ने बढ़ा दिया AI का कॉम्पिटिशन

गूगल बीते कई सालों से AI पर रिसर्च कर रही है और लंदन में स्थित इसके डीपमाइंड लैब को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ AI रिसर्च सेंटर्स में से एक माना जाता है। सेल्फ-ड्राइविंग कार और बड़े लैंग्वेज मॉडल के साथ गूगल AI के क्षेत्र में आगे रही है, लेकिन ChatGPT की क्षमता और लोकप्रियता ने इन कंपनियों को AI की दिशा में तेजी से काम करने के लिए मजबूर कर दिया।

सर्च

तेजी से हो रहा है गूगल के सर्च इंजन पर काम

गूगल का नया सर्च इंजन अभी शुरुआती अवस्था में है और साफ नहीं है कि कंपनी इसे कब जारी करेगी। हालांकि, यह साफ है कि नया सर्च इंजन आने से पहले मैगी प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान सर्च इंजन में AI सुविधाएं दे दी जाएंगी। रिपोर्ट में इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से कहा गया कि सर्च इंजन को AI से लैस करने के लिए 160 से ज्यादा लोग फुल टाइम काम कर रहे हैं।

विज्ञापन

गूगल के लिए सबसे जरूरी है विज्ञापन

मैगी सर्च रिजल्ट्स में विज्ञापनों को मिक्स करके रखेगी और गूगल के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण भी है। गूगल के पैसे कमाने का पहला और बड़ा तरीका ही सर्च विज्ञापन है। ChatGPT से मुकाबले के लिए लॉन्च किया गया गूगल का AI चैटबॉट बार्ड विज्ञापन नहीं दिखाता है और टेक जगत में यह अनुमान लगाया गया है कि सर्च इंजनों पर AI के जवाब यूजर्स के लिए विज्ञापनों के प्रभाव को कम कर सकते हैं।