
एंड्रॉयड ऑटो के जरिए अब व्हाट्सऐप कॉल भी कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
एंड्रॉयड ऑटो के जरिए यूजर्स अब व्हाट्सऐप कॉल भी कर सकेंगे। गूगल ने यह घोषणा CES 2023 कार्यक्रम के दौरान की है।
गूगल ने बताया कि सैमसंग और पिक्सेल स्मार्टफोन यूजर्स अब एंड्रॉयड ऑटो के माध्यम से व्हाट्सऐप कॉल करने में भी सक्षम होंगे।
बता दें, एंड्रॉयड ऑटो यूजर्स के पास अब तक केवल सामान्य वॉइस कॉल करने का ही विकल्प होता था। हालांकि, अब यूजर्स VOIP (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) ऐप के जरिए भी वॉयस कॉल कर सकेंगे।
जानकारी
एंड्रॉयड ऑटो के नए वर्जन में और क्या मिलेगा?
एंड्रॉयड ऑटो के नए वर्जन में ऐप्स को बीच में स्विच करने और उसे फुल स्क्रीन मोड में खोलने के लिए गूगल ने एक नया टास्कबार जोड़ा है।
यूजर्स को एंड्रॉयड ऑटो में अब गूगल मैप्स के साथ एक फुल स्क्रीन नेविगेशन मिलेगा।
नया अपडेट म्यूजिक प्लेलिस्ट और पॉडकास्ट के लिए भी यूजर्स को कुछ सुझाव दे सकेगा।
एंड्रॉयड ऑटो के माध्यम से व्हाट्सऐप कॉल की सुविधा अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कब उपलब्ध होगी, फिलहाल यह जानकारी नहीं है।