सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करेगी कंपनी, नोएडा फैक्ट्री में बनेगा फ्लैगशिप डिवाइस
सैमसंग ने बीते दिनों अपने गैलेक्सी S-सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। प्रीमियम गैलेक्सी S23 लाइनअप में सैमसंग ने S23, S23+ और S23 अल्ट्रा डिवाइस लॉन्च किया है। अब सैमसंग ने कहा है कि वह स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत में ही अपने गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन का निर्माण करेगी। फिलहाल गैलेक्सी S-सीरीज के स्मार्टफोन सैमसंग की वियतनाम फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं और कंपनी आयात कर भारत में इनकी बिक्री करती है।
नोएडा फैक्ट्री में बनेंगे गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन
सैमसंग ने एक बयान में कहा, "भारत में स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए यहां बेचे जाने वाले सभी गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन कंपनी के नोएडा फैक्ट्री में बनाए जाएंगे। सैमसंग पहले से ही नोएडा कारखाने में स्थानीय विनिर्माण के जरिए भारत में अधिकांश घरेलू मांग को पूरा करती है। सैमसंग का मेड इन इंडिया गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन बेचने का निर्णय भारत के निर्माण और विकास के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
कैमरा लेंस से आयात शुल्क हटने पर सैमसंग का फैसला
सैमसंग का यह बयान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कैमरा लेंस के आयात पर शुल्क हटाने की घोषणा के एक दिन बाद आया है। गैलेक्सी S सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री के मुख्य कारणों में से एक उसका बेहतरीन कैमरा भी है। कंपनी के ये फोन हाई-एंड कैमरा सेंसर्स से लैस हैं। बता दें, ये फोन 12 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरे से लेकर 200 मेगापिक्सल की रेंज वाले कैमरा सेंसर सहित अधिकतम पांच कैमरा लेंस सेटअप के साथ आते हैं।
गैलेक्सी S23 सीरीज में सैमसंग ने लॉन्च किए तीन मॉडल
गैलेक्सी S23 के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। गैलेक्सी S23+ के 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,24,999 रुपये है और ये 1 TB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 1,54,999 रुपये जाती है। सभी मॉडल और अधिक स्टोरेज क्षमता के साथ भी आते हैं।
सैमसंग ने गैलेक्सी बुक-3 भी पेश किया
कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल जब सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज को लॉन्च किया था, तब 10 मार्च, 2022 को उसकी प्री-बुकिंग बंद होने से पहले तक उसे 1.4 लाख स्मार्टफोन की बुकिंग मिली थी। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप PC लाइनअप गैलेक्सी बुक-3 अल्ट्रा, गैलेक्सी बुक-3 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक-3 प्रो भी लॉन्च किया है। इनकी कीमत अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 1.9 लाख रुपये से लेकर 2.81 लाख रुपये तक जाती है।