कर्नाटक: स्टाफ कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर होम क्वारंटाइन हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा
भारत में हर नए दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। यही कारण है कि शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 7,93,802 पर पहुंच गई है। इसी तरह कर्नाटक में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के स्टॉफ के तीन कर्मचारियों में कोरोना वायरस के सक्रमण की पुष्टि हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री होम क्वारंटाइन में चले गए हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रेस नोट जारी कर दी होम क्वारंटाइन की सूचना
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर कहा, 'आज से अगले कुछ दिनों तक मैं घर से ही काम करूंगा क्योंकि, मेरे ऑफिस/आवास 'कृष्णा' में तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं सभी जरूरी निर्देश और सुझाव ऑनलाइन दूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं ठीक हूं और पैनिक नहीं होने की अपील करता हूं। मैं लोगों से अपील करूंगा कि बचाव के उपायों के तौर पर सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन करें।'
कोरोना वायरस से बचने के लिए पहने मास्क- येदियुरप्पा
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में बचाव ही इसका उपचार है। उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के साथ आवश्यक रूप से मास्क लगाने की आदत डाल लेनी चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय सह आवास कृष्णा को एक कांस्टेबल के संक्रमित होने पर सैनिटाइजेशन करने के लिए दो दिन तक बंद रखा गया था। अब फिर कर्मचारी संक्रमित हो गए।
भारत और कर्नाटक में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,506 नए मामले सामने आए और 475 मरीजों की मौत हो गई। ये एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या 7,93,802 हो गई है, वहीं 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2,76,685 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 31,105 पहुंच गई है, जबकि 486 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में एक दिन में सामने आए 2,200 नए मामले
कर्नाटक में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को वहां 2,200 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।