ऑनर का प्रोटोटाइप फोन हुआ गुम, लौटाने वाले को मिलेंगे 4 लाख रुपये

जरा सोचिये, आप कहीं जा रहे हैं और आपका फोन खो जाए तो कितनी मुश्किल होती है। इस वजह से आपके कई काम अटक सकते हैं। अब सोचिये, अगर कोई कंपनी नया फोन बना रही है और वही गुम हो जाए। ऐसा होने पर तो कंपनी को नए सिरे से मेहनत करनी पड़ेगी। फोन बनाने के लिए वाली कंपनी ऑनर (Honor) के साथ ऐसा हुआ है। कंपनी का एक प्रोटोटाइप फोन गुम हो गया है, जिसके बाद कंपनी परेशान है।
ऑनर ने एक प्रोटोटाइप फोन तैयार किया था। कंपनी का एक कर्मचारी यह फोन लेकर 22 अप्रैल को ट्रेन से यात्रा कर रहा था। इसी दौरान यह फोन गुम हो गया। ऑनर 21 मई को लंदन में ऑनर 20 सीरीज के फोन लॉन्च करेगी। इसलिए माना जा रहा है कि गुम हुआ फोन इसी सीरीज का फोन है। अगर कोई यह फोन लौटाता है तो कंपनी उसे 5,000 यूरो (लगभग 4 लाख रुपये) ईनाम देगी।
जानकारी के मुताबिक, यह फोन 22 अप्रैल को डसलडोर्फ से म्यूनिख जाने वाली ट्रेन में गुम हुआ है। गुम हुआ फोन ग्रे कलर के प्रोटेक्टिव केस में रखा हुआ था। यह पहली बार नहीं है जब किसी कंपनी का फोन ऐसे गुम हुआ है। इससे पहले ऐपल और गूगल के साथ ऐसा हो चुका है। कई साल पहले आईफोन 4 एक पब में खो गया था, वहीं गूगल का पिक्सल 3XL एक कैब में मिला था।
फोन बनाने वाली कंपनियां आमतौर पर डिवाइस टेस्टिंग के लिए अपने कर्मचारियों को देती हैं। प्रोटोटाइप फोन अकसर प्रोटेक्टिव केस में रखे जाते हैं ताकि उनकी तस्वीरें या मॉडल लीक न हो। ऑनर ने भी मॉडल को लीक होने से बचाने के लिए इतना बड़ा ईनाम रखा है। अगर यह फोन लीक हो जाता है तो कंपनी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए कंपनी इसे लीक होने से बचाना चाहती है।
ऑनर 21 मई को लंदन में ऑनर 20 सीरीज लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इस दौरान ऑनर 20, ऑनर 20 प्रो, ऑनर 20A, ऑनर 20C, ऑनर 20X लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में ऑनर 20i को चीन में लॉन्च किया था।