कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 26,506 मामले, अब तक सबसे अधिक
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,506 नए मामले सामने आए और 475 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले कल 24,879 मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 7,93,802 हो गई है, वहीं 21,604 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,76,685 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 19,135 मरीज
अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 19,135 मरीज ठीक हुए। देश में अब तक 4,95,513 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जो कुल मामलों का 62.42 प्रतिशत है। अगर टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,83,659 टेस्ट किए गए, जो अब तक एक दिन में किए गए सबसे अधिक टेस्ट हैं। अब तक कुल 1.10 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
चार सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 2,30,599 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 9,667 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,26,581 मामले सामने आए हैं और 1,765 की मौत हुई है। 3,258 मौत और 1,07,051 मामलों के साथ दिल्ली और 2,008 मौत और 39,194 मामलों के साथ गुजरात अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
महाराष्ट्र में बीते दिन 6,875 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6,875 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और 219 मरीजों की मौत हुई। महाराष्ट्र में पिछले कई दिन से 6,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु में एक बार फिर से 4,000 से अधिक 4,231 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हुई। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,187 नए मामले सामने आए और 45 लोगों की मौत हुई।
90 प्रतिशत सक्रिय मामले आठ राज्यों में
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल सक्रिय कोरोना वायरस मामलों में से 90 प्रतिशत आठ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। इसी तरह 80 प्रतिशत सक्रिय मामले देश के 49 जिलों में हैं। इसके अलावा कोरोना के कारण अब तक हुई मौतों में से 86 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई हैं।
दुनिया में अब तक 1.22 करोड़ हुए संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.22 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 5.54 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में 31.14 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.33 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 17.55 लाख संक्रमितों में से 69,184 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे और मौतों के मामले में आठवें स्थान पर है।